CCTV में बमबाजी करते दिखे बदमाश, यूपी पुलिस ने मुठभेड़ में किया गिरफ्तार

पुलिस ने आरोपियों तक पहुंचने के लिए सीसीटीवी फुटेज की मदद ली और उनकी पहचान कर तलाश में जुट गई. बीच बाजार बमबाजी की वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बदमाशों के पास से पुलिस को दो तमंचे और जिंदा कारतूस बरामद हुए है.
प्रयागराज:

प्रयागराज पुलिस ने एक मुठभेड़ के दौरान अटाला इलाके में एक रेस्टोरेंट पर हुई बमबाजी की घटना को अंजाम देनेवाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों बदमाशों ने मौके से भागने की कोशिश की और पुलिस पर फायरिंग कर दी. मुठभेड़ के दौरान पुलिस की जवाबी फायरिंग में बाइक सवार एक बदमाश के पैर में गोली लग गई. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं मौके से भाग रहे दूसरे बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बदमाशों के पास से पुलिस को दो तमंचे और जिंदा कारतूस बरामद हुए है.

एसीपी कोतवाली रवि गुप्ता के मुताबिक ये मुठभेड़ खुल्दाबाद थाना क्षेत्र के कर्बला में हुई है. दोनों बदमाश रविवार 15 जून को अटाला इलाके में रेस्टोरेंट पर बमबाजी करने के आरोपी है. बदमाशों के खिलाफ कमिश्नरेट के अलग-अलग थानों में पहले से कई आपराधिक मुकदमे भी दर्ज है. पुलिस मामले में  आगे की कार्रवाई कर रही है.

क्या हुआ था 15 जून को

15 जून की रात खुल्दाबाद थाना क्षेत्र के अटाला इलाके में स्थित ओरहान शोरमा रेस्टोरेंट पर बेखौफ बमबाजों ने ताबड़तोड़ बमबाजी करके दहशत फैला दी थी. बमबाजी के बाद बदमाश रेस्टोरेंट संचालक को धमकी देते हुए फरार हो गए थे. रेस्टोरेंट में लगे सीसीटीवी कैमरे में बमबाजी की ये पूरी वारदात कैद हुई थी. इस घटना के बाद से पुलिस ने जांच शुरू कर दी थी और बदमाशों की धरपकड़ शुरू कर दी.

बीच बाजार बमबाजी की वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई थी. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के जरिए बमबाजों की तलाश में जुटी हुई थी. फिलहाल बदमाशों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ये पता करने में जुटी हुई है कि इस घटना को अंजाम देने के पीछे की असल वजह क्या है.

Featured Video Of The Day
Sawai Madhopur: बाढ़ का जायजा लेने पहुंचे मंत्री Kirodi Lal Meena, पानी में फंसा काफिला | NDTV India
Topics mentioned in this article