धर्म परिवतर्न करने के लिए लाखों ऑफर... छांगुर बाबा के यहां काम करने वाले शख्स ने खोल दी पोल

संजीत कुमार ने बताया कि पुलिस इस मामले में बाबा पर कार्रवाई कर रही है जो सही भी है. मुझे अभी भी धमकियां मिल रही हैं. बाबा के ग्रुप के लोग मुझे गवाही पलटने के लिए धमका रहे हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
छांगुर बाबा के यहां काम करने वाले शख्स ने लगाए गंभीर आरोप

अवैध धर्मांतरण के मास्टरमाइंड छांगुर बाबा को लेकर उसके आश्रम में काम करने वाले एक शख्स ने बड़ा खुलासा किया है. शख्स का नाम संजीत कुमार है और वो छांगुर बाबा के यहां झाड़ू पोछा करने का काम करता था. छांगुर बाबा के यहां काम करने वाले संजीत कुमार ने कहा बाबा का पूरा काला चिट्ठा खोलकर रख दिया. 

संजीत कुमार ने कहा कि मैं वहां झाड़ू पोछा का काम कर रहे थे. हमने वहां 6-7 महीने काम किया इसके बाद उन्होंने कहा कि अपना धर्म परिवर्तन कर लो. हम तुमको इतना पैसा देंगे कि तुम्हारे बच्चे की शादी हो जाएगी, उसे अच्छे से रखेंगे, तुम्हारे पास अपनी गाड़ी होगी, तुम्हारा घर बन जाएगा, तुम्हारी भी जिंदगी संवर जाएगी. इसपर मैंने कहा कि बाबा हमसे ये नहीं हो पाएगा. हम धर्म परिवर्तन नहीं करा पाएंगे. फिर हमे बोले कि हम तुमपर इतना पैसा खर्चा किए हैं तो तुमको गोली मरवा देंगे. इसके बाद मैं रात में ही वहां से फरार हो गया. 

उसने आगे बताया कि पुलिस इस मामले में बाबा पर कार्रवाई कर रही है जो सही भी है. मुझे अभी भी धमकियां मिल रही हैं. बाबा के ग्रुप के लोग मुझे गवाही पलटने के लिए धमका रहे हैं. 

आपको बता दें कि छांगुर बाबा पर धर्मांतरण के साथ-साथ लोगों की जमीनों पर अवैध रूप से जबरन कब्जा करने का भी आरोप है. छांगुर बाबा और गिरोह के डर से लोग सामने नहीं आ रहे थे. लेकिन जब से एसटीएफ, एटीएस और यूपी सरकार की कार्रवाई कर चल रही है, तब से एक एक करके लोग सामने आ रहे हैं और छांगुर बाबा और गिरोह के सदस्यों का काला चिट्ठा मीडिया और सरकार के सामने रख रहे हैं.

'जमीन कब्जा करने की कोशिश की'

छांगुर बाबा और उसके गिरोह से पीड़ित एक विधवा महिला रहबरी खातून रब्बानी, जो कि डॉ गुलाम रब्बानी की विधवा है, ने बताया था कि वह भी छांगुर बाबा और उसके गिरोह की सताई हुई हैं.उनके साथ ही उनके भतीजे खान अजहरुद्दीन ने बताया कि छांगुर बाबा के गिरोह के सदस्यों ने ना केवल हमारी जबरन जमीन कब्जा करने की कोशिश की, बल्कि हमारे पुराने घर पर ताला भी लगा दिया.

Featured Video Of The Day
Manchester में आतंकी हमला? Synagogue में प्रार्थना के दिन खून-खराबा | UK Attack Explained
Topics mentioned in this article