जम्मू कश्मीर में आतंकियों का शिकार बने सहारनपुर के कारीगर के परिवार ने सेना का आभार जताया

सगीर अहमद का परिवार आर्थिक दिक्कतों से जुझ रहा है, इसलिए केन्द्र और प्रदेश सरकार से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता मुहैया कराने की मांग

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
सहारनपुर के कारपेंटर सगीर अहमद की आतंकियों ने हत्या कर दी थी (फाइल फोटो) .
सहारनपुर:

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के कारीगर सगीर अहमद की हत्या करने वाले आतंकी को जम्मू कश्मीर में सैन्य अभियान में मार गिराए जाने पर सगीर के परिजनों ने सेना का आभार व्यक्त किया है. सहारनपुर के मोहल्ला सराय हिसामुद्दीन निवासी सगीर अहमद की जम्मू कश्मीर के पुलवामा में 16 अक्टूबर को आतकंवादियो ने हत्या कर दी थी. 

सगीर के हत्यारे को चार दिन के अन्दर मार गिराने के लिए उनके परिजनों ने सेना का आभार व्यक्त किया है.

सगीर अहमद के पड़ोस में रहने वाले क्षेत्रीय पार्षद मसूद बदर ने सेना का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आतंकवादियों ने जो कायराना हरकत की उसका जबाव सेना ने दे दिया है. बदर ने कहा कि सगीर अहमद का परिवार आर्थिक दिक्कतों से जुझ रहा है, इसलिए केन्द्र और प्रदेश सरकार को पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता मुहैया करानी चाहिए.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Top 50 Headlines: Pahalgam Terror Attack | Pakistan | Bhopal Rape Case | Canada Election 2025
Topics mentioned in this article