पहले गले में डाली माला और फिर दे दनादन... नेताजी को थप्पड़ मारने का वीडियो हो रहा वायरल

पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बृजेश राजभर ने महेंद्र राजभर को पहले माला पहनाई और फिर थप्पड़ों की बरसात कर दी. यह घटना समारोह के दौरान हुई, जहां महेंद्र राजभर का गर्मजोशी से स्वागत किया जा रहा था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जौनपुर (यूपी):

उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में सुहेलदेव स्वाभिमान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेंद्र राजभर पर हमला हुआ है. बताया जाता है कि जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र स्थित नहोरा आशापुर गांव में आयोजित एक स्वागत समारोह के दौरान महेंद्र राजभर के साथ मारपीट की गई. उस वक्त लोग मोबाइल से वीडियो बना रहे थे, जहां घटना कैमरे में कैद हो गई.

पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने वर्तमान अध्यक्ष पर किया हमला

इस घटना ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है. पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बृजेश राजभर ने महेंद्र राजभर को पहले माला पहनाई और फिर थप्पड़ों की बरसात कर दी. यह घटना समारोह के दौरान हुई, जहां महेंद्र राजभर का गर्मजोशी से स्वागत किया जा रहा था.

वीडियो में दिख रहा है कि बृजेश राजभर ने महेंद्र राजभर को माला पहनाने के बाद अचानक कई थप्पड़ मार दिए. घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो गया, जिससे पार्टी और राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं तेज हो गई हैं.

महेंद्र राजभर ने जलालपुर थाने में दर्ज कराई शिकायत

महेंद्र राजभर ने इस घटना को लेकर जलालपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने आरोप लगाया कि यह हमला ओमप्रकाश राजभर के इशारे पर किया गया है. उन्होंने ये भी कहा कि यह हमला पार्टी के अंदर की खींचतान का हिस्सा हो सकता है. 

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है.

(राजेश श्रीवास्तव की रिपोर्ट...)

Featured Video Of The Day
Ola Uber Fare Hike: Ola-Uber का सफ़र हुआ महंगा! अब पीक आवर्स में देना होगा दोगुना किराया। NDTV India