BHU में फीस वृद्धि और भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन कर रहे छात्रों ने मनाया 'काला दिवस'

छात्रों का कहना है कि फीस वृद्धि को तत्काल प्रभाव से वापस लिया जाए, नहीं तो छात्र ऐसे ही सत्याग्रह करते रहेंगे और विश्वविद्यालय के खिलाफ लड़ते रहेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
बनारस (यूपी):

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में आज छात्रों के एक गुट ने काला दिवस मनाया. बीएचयू के मुख्य द्वार के पास छात्र इकट्ठा होकर लोगों के हाथों पर काली पट्टी बांध रहे थे. आंदोलन कर रहे छात्रों में कुछ निलंबित छात्र भी थे, जिनका कहना था कि कुछ दिन पहले जब वह भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज बुलंद कर रहे थे तो विश्वविद्यालय प्रशासन ने उन्हें निलंबित कर दिया, जबकि विश्वविद्यालय में कैग की रिपोर्ट है कि उमंग फार्मेसी में बड़ा घोटाला हुआ है, इसके साथ ही लाइब्रेरी और दूसरी जगह डेढ़ सौ गुना फीस वृद्धि की गई है.

विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ सत्याग्रह कर रहे छात्रों का कहना है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ रहे छात्रों के निलंबन न्याय संगत नहीं है. छात्रों का कहना है कि फीस वृद्धि को तत्काल प्रभाव से वापस लिया जाए, नहीं तो छात्र ऐसे ही सत्याग्रह करते रहेंगे और विश्वविद्यालय के खिलाफ लड़ते रहेंगे.

छात्रों ने इसके पहले घूम-घूमकर काला दिवस मनाने का आह्वान किया था और संकल्प लिया था कि हम लोग काला दिवस को बहुत सफल तरीके से मनाएंगे. इसी क्रम में पूर्व में भी प्रशासन से कहा गया था कि अगर जल्द से जल्द छात्रों की मांग पूरी नहीं होगी तो पूरे विश्वविद्यालय में एक दिन काला दिवस मनाया जाएगा. उसके बाद आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी.
 

Featured Video Of The Day
Maharashtra New Deputy CM: Ajit Pawar के बाद पत्नी Sunetra Pawar डिप्टी CM बनेंगी क्या? #planecrash