तूफान और ओलावृष्टि से यूपी बेहाल, 15 की मौत, सीएम योगी ने दिए राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार सुबह मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र से बात कर हालात की समीक्षा की. मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि जहां भी बिजली आपूर्ति बाधित हुई है, उसे तत्काल बहाल किया जाए. पेड़ या पोल गिरने से बंद हुई सड़कों को युद्धस्तर पर खोलने का आदेश भी दिया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश में मंगलवार शाम से हुई तेज़ आंधी, बारिश और ओलावृष्टि ने व्यापक तबाही मचाई. प्रदेश के कई जिलों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. जगह-जगह पेड़ और बिजली के खंभे गिरने से सड़क यातायात और बिजली आपूर्ति पर गहरा असर पड़ा है. राज्य सरकार ने अब तक इस आपदा में 15 लोगों की मौत की पुष्टि की है. राज्य के राहत आयुक्त कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक़ सबसे अधिक मौतें ग़ाज़ियाबाद (3) और लखीमपुर (3) में हुई हैं. इसके अलावा मेरठ और सहारनपुर में दो-दो, बुलंदशहर, फिरोजाबाद, अलीगढ़ और कुशीनगर में एक-एक मौत की सूचना है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार सुबह मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र से बात कर हालात की समीक्षा की. मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि जहां भी बिजली आपूर्ति बाधित हुई है, उसे तत्काल बहाल किया जाए. पेड़ या पोल गिरने से बंद हुई सड़कों को युद्धस्तर पर खोलने का आदेश भी दिया गया है.

सीएम योगी ने सभी ज़िलाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि राहत कार्यों में कोई कोताही न हो. जिन परिवारों ने अपने परिजनों को खोया है, उन्हें तात्कालिक आर्थिक सहायता दी जाए. उन्होंने कहा कि सरकार पीड़ितों के साथ है और हर संभव मदद उपलब्ध कराई जाएगी. ग़ाज़ियाबाद से लेकर वाराणसी तक कई जिलों में तेज़ बारिश और ओलावृष्टि की खबरें हैं. कई स्थानों पर पेड़ गिरने से वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. बिजली के खंभे और तार टूटने से रातभर कई इलाकों में अंधेरा छाया रहा.

Advertisement

आपदा प्रबंधन विभाग, बिजली विभाग और स्थानीय प्रशासन राहत कार्यों में जुटा है. राज्य सरकार ने सभी ज़िलों में अलर्ट जारी करते हुए आगामी दो दिनों तक मौसम पर नज़र बनाए रखने के निर्देश दिए हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें-: चीख-पुकार, विमान क्षतिग्रस्त... 200 से अधिक यात्रियों को सुरक्षित लैंडिंग करने वाले पायलट को सलाम

Featured Video Of The Day
Mumbai Rain: मायानगरी मुंबई में भयंकर बरसात, थम गई आर्थिक राजधानी की रफ्तार
Topics mentioned in this article