जीवन में उतार चढ़ाव... कल हुई थी सीएम योगी से मुलाकात, आज बृजभूषण ने कही ये बात

कैसरगंज से पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि मेरे और मुख्यमंत्री जी के बीच काफी पुराना संबंध है. इस मुलाकात में कोई राजनीतिक चर्चा नहीं हुई. यह मुलाकात पूरी तरह व्यक्तिगत थी, जैसे परिवार के दो लोग लंबे समय बाद मिलकर अपनी शिकायतें और दुख-सुख साझा करते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से 31 महीने बाद पहली बार मुलाकात की.
  • यह मुलाकात मुख्यमंत्री के आवास पर हुई और इसमें कोई राजनीतिक चर्चा नहीं हुई, बल्कि व्यक्तिगत बातचीत हुई.
  • बृजभूषण सिंह ने कहा कि उनके और CM योगी आदित्यनाथ के बीच काफी पुराना संबंध है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
गोंडा:

सावन का दूसरा सोमवार उत्तर प्रदेश की राजनीति में किसी चमत्कार से कम नहीं था. इस दिन, एक-दूसरे के विरोधी माने जाने वाले 2 बड़े नेताओं की मुलाकात ने सबको चौंका दिया. करीब एक घंटे की बातचीत के बाद, भविष्य में फिर से मिलने का वादा हुआ. मुलाकात के बाद पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह मुस्कुराते हुए बाहर निकले. उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके आवास पर मुलाकात की, जिसके बाद राजनीतिक हलचल तेज हो गई.

बृजभूषण सिंह ने नंदिनी महाविद्यालय में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया. इसके बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि मैं 31 महीने बाद मुख्यमंत्री से मिला. आप सभी जानते हैं कि जीवन में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं. जनवरी 2023 में मेरे जीवन में ऐसा ही एक उतार-चढ़ाव आया, जिसके बाद से मेरी मुख्यमंत्री जी के साथ बातचीत बंद हो गई थी.

कैसरगंज से पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने आगे कहा, "इन 31 महीनों में मैंने न तो मुख्यमंत्री से मुलाकात की और न ही मिलने का प्रयास किया. मैंने तय किया था कि जब वे बुलाएंगे, तभी उनसे मिलूंगा. मुख्यमंत्री जी ने स्वयं मिलने की इच्छा जताई. मुझे यह संदेश मेरे बच्चों और आधिकारिक रूप से भी प्राप्त हुआ. इसके बाद मैंने मुख्यमंत्री योगी जी से मुलाकात की."

उन्होंने स्पष्ट किया, "मेरे और गोरखनाथ मठ के बीच 56 सालों का पुराना संबंध है. इस मुलाकात में कोई राजनीतिक चर्चा नहीं हुई. यह मुलाकात पूरी तरह व्यक्तिगत थी, जैसे परिवार के दो लोग लंबे समय बाद मिलकर अपनी शिकायतें और दुख-सुख साझा करते हैं. हमारी मुलाकात बहुत अच्छी रही, और मुझे यह मुलाकात बेहद सुखद लगी."

Featured Video Of The Day
Bihar Voter List: BJP और NDA के लोग.. SIR पर Prashant Kishor के बड़े सवाल, Nitish Kumar कह दी बड़ी बात