राणा सांगा टिप्‍पणी मामले में सपा सांसद रामजीलाल सुमन को राहत, कोर्ट ने खारिज किया मामला

समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन को हाथरस की MP-MLA कोर्ट से राणा सांगा पर विवादित टिप्पणी मामले में राहत मिल गई है. कोर्ट ने इस मामले में उनके खिलाफ दर्ज मामले को खारिज कर दिया है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
रामजीलाल सुमन ने 21 मार्च को राणा सांगा पर बयान दिया था, जिस पर जमकर बवाल हुआ था.
लखनऊ:

समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के लिए राहत की खबर है. राणा  सांगा पर टिप्पणी के बाद विवादों में आए रामजीलाल सुमन को कोर्ट से राहत मिल गई है. सपा सांसद को हाथरस की MP-MLA कोर्ट से राणा सांगा पर विवादित टिप्पणी मामले में राहत मिली है. कोर्ट ने इस मामले में उनके खिलाफ दर्ज मामले को खारिज कर दिया है.  सपा सांसद ने रामजीलाल सुमन ने 21 मार्च को राज्यसभा में बयान दिया था कि मुगल शासक बाबर को भारत बुलाने के लिए राणा सांगा जिम्मेदार थे और उन्हें "गद्दार" कहा था. उनके इस बयान पर जमकर बवाल हुआ था. 

इस मामले में अब कोर्ट ने माना है कि यह टिप्पणी इतिहास की व्याख्या है और आपराधिक दायरे में नहीं आती है. 

करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने की थी तोड़फोड़

अपने बयान के बाद सपा सांसद कई राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों के निशाने पर आ गए थे. करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने 26 मार्च को सुमन के आगरा स्थित आवास पर हमला कर तोड़फोड़ की थी. इसके अलावा कार्यकर्ताओं ने सुमन के खिलाफ अनेक स्थानों पर उग्र प्रदर्शन किए थे. 

Advertisement

राष्‍ट्रपति को पत्र लिखकर सांसद ने मांगी थी सुरक्षा

इसके बाद उन्‍होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को पत्र लिखकर सरकार पर अपनी हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया और सुरक्षा का आदेश देने का अनुरोध किया था. ईमेल के जरिए भेजे गए पत्र में सुमन ने अराजक तत्वों को सरकार का संरक्षण प्राप्त होने का आरोप लगाते हुए कहा कि उन पर कई बार हमले होने के बावजूद आरोपियों पर कोई भी कार्यवाही नहीं की जा रही. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Pakistan Ceasefire: पाक के 50% मस्जिदों में आतंक की ट्यूशन | X-RAY Report With Manogya Loiwal