ये सब तब हुआ जब सीएम आगरा में थे...: रामजी लाल सुमन घर हुए हमले पर सपा सांसद अवधेश प्रसाद

सपा सांसद रामजी लाल सुमन के घर पर हुए हमले को लेकर अयोध्या से सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने एनडीटीवी संग एक्सक्लूसिव बातचीत की.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

समाजवादी पार्टी  सांसद रामजी लाल सुमन के राज्य सभा में मेवाड़ के शासक राणा सांगा पर दिए बयान को लेकर घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीते दिन सपा सांसद रामजीलाल सुमन के घर पर हमला तक हो गया. सपा सांसद रामजीलाल सुमन के घर पर हुए हमले को लेकर अयोध्या से सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने एनडीटीवी संग एक्सक्लूसिव बातचीत की. सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि रामजी लाल सुमन हमारी पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं, राज्यसभा के सांसद है. उनके घर हमला हुआ गाड़ियां तोड़ी गई और तोड़फोड़ हुई. इसकी जितनी निंदा किया जाए वह कम है. ये सब तब हुआ जब प्रदेश के मुख्यमंत्री आगरा में थे.

पहले लोगों को इतिहास पढ़ना चाहिए

सपा सांसद ने कहा कि इस बात का संदेश भारतीय जनता पार्टी पूरे देश में देना चाहती है कि दलित बिरादरी के लोगों में अनुसूचित जाति के लोगों के मन में एक आतंक पैदा करना चाहती है. इसको दलित समाज और समाजवादी पार्टी किसी भी सूरत-ए-हाल में बर्दाश्त नहीं करेंगे. यह केवल रामजीलाल सुमन पर हमला नहीं है बल्कि पूरे देश के करोड़ दलित के साथ अपमान है. हम इसको बर्दाश्त नहीं करेंगे. पहले तो इन लोगों को इतिहास पढ़ना चाहिए. पढ़ेंगे तो पूरी जानकारी हो जाएगी और उसके बाद इस तरह का आक्षेप नहीं लगाएंगे.

यह देश के दलितों पर हमला

हमको बीजेपी से कोई सर्टिफिकेट नहीं लेना है. हमें उनके मुताबिक नहीं चलना है जो देश के लिए हितकारी होगा. बाबा साहेब के आदर्श को अनुरूप होगा वह हम करेंगे. संविधान के अनुसार होता है, वही हम करते हैं. यह देश के दलितों पर हमला हुआ है वह राज्यसभा के मेंबर है. सरकार को उनकी सुरक्षा देनी चाहिए. रामजीलाल सुमन हमारी पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं, राज्यसभा के सांसद है. 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: वोटर कम हुए तो क्या होगा बिहार चुनाव में असर? | Top Story | NDTV India