जानें आजम खान ने क्यों कहा, योगी सरकार तुड़वाए ताजमहल, मैं भी दूंगा उनका साथ

उत्तर प्रदेश में टूरिस्ट बुकलेट से ताजमहल का नाम गायब होने के मुद्दे पर सपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री आजम खान ने बड़ा बयान दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री आजम खान. (फाइल फोटो)
रामपुर: उत्तर प्रदेश में टूरिस्ट बुकलेट से ताजमहल का नाम गायब होने के मुद्दे पर सपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री आजम खान ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि अगर योगी सरकार ताजमहल को तुड़वाने की पहल करती है, तो वह इसका समर्थन करेंगे. आजम ने कहा कि एक तो यह गुलामी की निशानी है. एक ज़माने में ताजमहल को गिराने की बात चली भी थी मगर इसे गिराने की बात करने वालों ने इसपर अब तक अमल नहीं किया.

यह भी पढ़ें : आजम खान ने विवादित बयान के बाद खुद को बताया बीजेपी की 'आइटम गर्ल'

उन्होंने कहा कि योगी जी अगर इस तरह का निर्णय लेंगे तो हमारा पूरा सहयोग उन्हें रहेगा. इससे पहले ताजमहल के विवाद पर प्रदेश की कैबिनेट मंत्री रीता बहुगुणा जोशी ने कहा था कि ताजमहल हमारी संस्कृति, धरोहर और प्राथमिकता है. रीता ने कहा कि ताजमहल विश्व धरोहर के साथ ही पर्यटन का केंद्र भी है. हमारी सरकार ने ताजमहल के सुधार के लिए 156 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं.

यह भी पढ़ें : ताजमहल दुनिया के टॉप 10 दर्शनीय स्थलों में से एक, जानें बाकी नौ स्थल कौन से...

गौरतलब है कि सोमवार को प्रदेश सरकार की ओर से पर्यटन स्थानों पर एक बुकलेट जारी किया गया था. इसमें ताजमहल को शामिल नहीं किया गया था, जबकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गोरखनाथ मंदिर को जगह दी गई है. 

VIDEO:  यूपी पर्यटन विभाग की किताब से गायब हुआ ताजमहल

सरकार दे चुकी है सफाई
इसके बाद इस मामले पर विवाद बढ़ गया है और विपक्षी दलों ने सीएम योगी आदित्यनाथ और बीजेपी पर निधाना साधना शुरू कर दिया है. सरकार ने इस मामले पर सफाई भी दी है.
Featured Video Of The Day
Lucknow: Police और गौ तस्करों के बीच मुठभेड़ में एक आरोपी घायल, 5 मई को बरामद हुआ था ट्रक
Topics mentioned in this article