योगी आदित्‍यनाथ की 'नई टीम' में इन महत्‍वपूर्ण पुराने चेहरों को नहीं मिली जगह..

आश्‍चर्यजनक रूप से योगी की 'नई टीम' में पिछले मंत्रिमंडल के कुछ अहम चेहरों को स्‍थान नहीं मिल पाया है.

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
पिछली सरकार में ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा को योगी की 'नई टीम' में स्‍थान नहीं मिला है
लखनऊ:

Yogi Aaditynath 2.0 Cabinet: योगी आदित्यनाथ (UP Government) ने शुक्रवार को लखनऊ के इकाना स्‍टेडियम में यूपी के मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की है. वे लगातार दूसरी बार आबादी के लिहाज से देश के सबसे बड़े सूबे यूपी के सीएम बने हैं. नए मंत्रिमंडल में केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक को उप मुख्यमंत्री बनाया गया है. सूर्य प्रताप शाही, सुरेश कुमार खन्ना, स्वतंत्र देव सिंह, बेबी रानी मौर्य, लक्ष्मी नारायण चौधरी, जयवीर सिंह, धर्मपाल सिंह, नंद गोपाल गुप्ता, भूपेंद्र सिंह चौधरी, अनिल राजभर, जितिन प्रसाद, राकेश सचान, अरविंद कुमार शर्मा, योगेंद्र उपाध्याय, आशीष पटेल और संजय निषाद ने कबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ली है.  

नितिन अग्रवाल, कपिल देव अग्रवाल, रवींद्र जायसवाल, संदीप सिंह, गुलाब देवी, गिरीचंद्र यादव, धर्मवीर प्रजापति, असीम अरुण, जेपीएस राठौर, दयाशंकर सिंह, नरेंद्र कश्यप, दिनेश प्रताप सिंह, अरुण कुमार सक्सेना और दयाशंकर मिश्र दयालु ने स्‍वतंत्र प्रभार वाले राज्‍य मंत्री के रूप में शपथ ली है जबकि मयंकेश्वर सिंह, दिनेश खटीक, संजीव गोंड, बलदेव सिंह ओलख, अजीत पाल, जसवंत सैनी, रामकेश निषाद, मनोहर लाल मन्नू कोरी, संजय गंगवार, बृजेश सिंह, केपी मलिक, सुरेश राही, सोमेंद्र तोमर, अनूप प्रधान वाल्मीकि, प्रतिभा शुक्ला, राकेश राठौर गुरू, रजनी तिवारी, सतीश शर्मा, दानिश आजाद अंसारी और विजय लक्ष्मी गौतम राज्‍य मंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण की है. यह बात हैरान करने वाली है कि गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद और मथुरा जैसे जिलों में बीजेपी ने क्लीन स्वीप किया है, लेकिन यहां से किसी को भी मंत्री नहीं बनाया गया है.

आश्‍चर्यजनक रूप से योगी की 'नई टीम' में पिछले मंत्रिमंडल के कुछ अहम चेहरों को स्‍थान नहीं मिल पाया है. जिन अहम चेहरों को मंत्री पद नहीं मिला है उनमें श्रीकांत शर्मा, सतीश महाना, महेंद्र सिंह, सिद्धार्थ नाथ सिंह, नीलकांत तिवारी और मोहसिन रजा शामिल हैं. इन चेहरों में श्रीकांत शर्मा और सिद्धाथ नाथ सिंह तो योगी की पिछली कैबिनेट के महत्‍वपूर्ण सदस्‍य थे. योगी सरकार के पहले कार्यकाल के दौरान ऊर्जा मंत्री के तौर पर श्रीकांत के कामकाज की प्रशंसा भी हुई थी. ऐसी चर्चाएं हैं कि श्रीकांत और सिद्धार्थ नाथ सिंह को संगठन में अहम जिम्‍मेदारी सौंपी जा सकती है. यूपी 1.0 में मुस्लिम चेहरा मोहसिन रजा को भी इस बार मंत्री पद नहीं मिला है, उनके बजाय मुस्लिम समाज से दानिश आजाद अंसारी को मंत्री बनाया गया है. 

Advertisement

- ये भी पढ़ें -

* साबरमती में गांधी आश्रम की पुनर्विकास योजना पर महात्मा गांधी के प्रपौत्र पहुंचे सुप्रीम कोर्ट
* "RLD को 25 लाख वोट मिले, इतने में तो कई राज्यों में बन जाती हैं सरकारें : जयंत चौधरी
* "व्हीलचेयर पर बैठी महिला यात्री की तलाशी के लिए कपड़े उतरवाए, CISF कर्मी सस्पेंड

Advertisement

योगी आदित्यनाथ ने दूसरी बार ली उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ

Advertisement
Featured Video Of The Day
NDTV NRI Punjab Special: Foreign के पंजाबियों के लिए स्पेशल शो, देखें 2 January की पंजाब की Top News