- लखनऊ पुलिस ने नारियल पानी बेचने वाले मनोज की हत्या के पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है
- मुख्य आरोपी सोनू कश्यप ने 10 साल पुराने विवाद का बदला लेने के लिए हत्या की साजिश रची थी
- हत्या में शामिल होने के लिए सोनू ने अपने चार दोस्तों को पार्टी देने का लालच दिया था
लखनऊ पुलिस ने नारियल पानी बेचने वाले के ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी सुलझा ली है. इस सनसनीखेज मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. मुख्य आरोपी ने 10 साल पुराने बदले की साजिश रचकर हत्या को अंजाम दिया. उसने अपने दोस्तों को हत्या में शामिल होने के लिए पार्टी देने का लालच दिया था. पुलिस ने एक सोशल मीडिया पोस्ट की मदद से पूरे मामले का खुलासा किया. मां की बेइज्जती का बदला लेने के लिए यह हत्या आरोपियों ने की थी.
किसी बॉलीवुड फिल्म से कम नहीं है वारदात की कहानी
यह ब्लाइंड मर्डर की कहानी किसी बॉलीवुड फिल्म से कम नहीं है. मुख्य आरोपी सोनू कश्यप ने अपनी मां की बेइज्जती का बदला लेने के लिए अपने दोस्तों के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची. दरअसल, मृतक मनोज और सोनू की मां के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद मनोज ने सोनू की मां की पिटाई कर दी थी. इसके बाद मनोज इलाका छोड़कर फरार हो गया था.
मां की बेइज्जती का लिया बदला
सोनू को इस बात का गहरा दुख था कि उसकी मां को उसके सामने बेरहमी से पीटा गया और वह कुछ नहीं कर सका. विवाद के बाद मनोज और उसके पिता ने इलाका छोड़ दिया था. 10 साल बाद अचानक सोनू ने मनोज को लखनऊ के मुंशी पुलिया इलाके में देखा. इसके बाद उसने मनोज की रेकी शुरू की और 3 महीने तक हत्या की योजना बनाई. फिर अपने दोस्तों की मदद से उसने मनोज की हत्या कर दी. हत्या के बाद दोस्तों संग उसने शराब की पार्टी की.
दोस्तों को भी अपराध में किया शामिल
जानकारी के अनुसार मुख्य आरोपी सोनू ने अपने 4 दोस्तों को पार्टी का लालच देकर हत्या में शामिल किया. उसने मनोज के आने-जाने के समय की रेकी की और 22 मई को हत्या की योजना को अंजाम दिया. दुकान बंद करने के बाद जब मनोज घर लौट रहा था, तब सुनसान जगह पर आरोपियों ने उस पर लोहे की रॉड से ताबड़तोड़ हमला किया और उसे अधमरा छोड़ दिया. इलाज के दौरान मनोज की मौत हो गई.
सोशल मीडिया और CCTV से पकड़े गए हत्यारे
इस ब्लाइंड मर्डर की पूरी घटना CCTV में कैद हो गई थी. कई CCTV फुटेज खंगालने के बावजूद पुलिस शुरू में मामले को सुलझा नहीं पाई. फिर एक CCTV फुटेज में पुलिस ने देखा कि आरोपियों में से एक ने ऑरेंज रंग की डेविल टी-शर्ट पहनी थी. पुलिस ने सोशल मीडिया प्रोफाइल्स की जांच शुरू की और उसी टी-शर्ट वाली फोटो पार्टी के दौरान सोशल मीडिया पर मिली. इस सुराग के आधार पर पुलिस ने मुख्य आरोपी सोनू कश्यप, रंजीत, आदिल, सलामू और रहमत अली को गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें-: पीएम मोदी को उन्हें राजी करना चाहिए... जानें जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर किसने क्या कहा?