यूपी : भिखारी के साथ भागी 6 बच्चों की मां, पति ने दर्ज कराई शिकायत

हरदोई के एक शख्स ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि उसकी पत्नी भीख मांगने आने वाले एक भिखारी के साथ भाग गई. (एनडीटीवी के लिए मोहम्मद आसिफ की न्यूज)

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले की 36 वर्षीय महिला ने कथित तौर पर अपने पति और छह बच्चों को छोड़ दिया और एक भिखारी के साथ भाग गई. पति राजू ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 87 के तहत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है जो एक महिला किडनैप से संबंधित है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फिलहाल आरोपी की तलाश कर रही है.

महिला के पति ने शिकायत में क्या बताया

अपनी शिकायत में 45 वर्षीय राजू ने कहा है कि वह अपनी पत्नी राजेश्वरी और अपने छह बच्चों के साथ हरदोई के हरपालपुर इलाके में रहता है. उसने कहा कि नन्हे पंडित कभी-कभी भीख मांगने के लिए पड़ोस में आता था. नन्हे पंडित अक्सर राजेश्वरी से बात करता था और वे फोन पर भी बात करते थे. राजू ने इस मामले में कार्रवाई की मांग की.

मामले की जांच में जुटी पुलिस

राजू ने शिकायत में कहा, "3 जनवरी को दोपहर करीब 2 बजे मेरी पत्नी राजेश्वरी ने हमारी बेटी खुशबू से कहा कि वह कपड़े और सब्जी खरीदने के लिए बाजार जा रही है. जब वह वापस नहीं लौटी, तो मैंने उसे हर जगह खोजा, लेकिन वह नहीं मिली. मेरी पत्नी भैंस बेचकर मिले पैसे लेकर घर से चली गई. मुझे संदेह है कि नन्हे पंडित उसे अपने साथ ले गया है." पुलिस ने कहा है कि वे अब नन्हे पंडित की तलाश कर रहे हैं. 

Featured Video Of The Day
Bilaspur Train Accident: Locopilot ने Ignore किया Red Signal या वजह कुछ और...कैसे हो गई 15 मौतें?
Topics mentioned in this article