शुभम द्विवेदी का पार्थिव शरीर कानपुर पहुंचा.
पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए कानपुर के सीमेंट व्यापारी के बेटे शुभम द्विवेदी (Shubham Dwivedi) का पार्थिव शरीर बुधवार रात 2 बजे करीब उनके पैतृक आवास पहुंचा. हर तरफ गम का माहौल था. आसपास के लोगों की भारी भीड़ उनके घर में पहले से ही मौजूद थी. कैबिनेट मंत्री राकेश सचान लखनऊ से देर रात शुभम द्विवेदी का पार्थिव शरीर लेकर उनके घर कानपुर पहुंचे.
ये भी पढ़ें-पहलगाम हमला: पाकिस्तान पर भारत के 5 बड़े प्रहार, CCS की बैठक में लिए गए फैसलों को समझिए
आज होगा शुभम द्विवेदी का अंतिम संस्कार
कानपुर के महाराजपुर के रहने वाले शुभम द्विवेदी का अंतिम संस्कार गुरुवार को गंगा किनारे किया जाएगा. उनको श्रद्धांजलि देने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार सुबह 9.30 बजे हाथीपुर में उनके पैतृक आवास पहुंचेंगे. इस दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी भी वहां मौजूद रहेंगे.
शुभम के घर पर मातम, अंतिम दर्शन के लिए उमड़े लोग
बुधवार देर रात जम्मू-कश्मीर से वाया दिल्ली, लखनऊ होकर शुभम का पार्थिव शरीर देर रात उनके घर कानपुर पहुंचा तो वहां मातम पसर गया. लखनऊ से सीएम योगी के निर्देश पर कैबिनेट मंत्री राकेश सचान भम का पार्थिव शरीर के साथ उनके परिजनों के साथ कानपुर पहुंचे. कैबिनेट मंत्री ने बताया कि सुबह अंतिम संस्कार के समय मुख्यमंत्री के अलावा प्रभारी मंत्री योगेंद्र उपाध्याय भी मौजूद रहेंगे. वह बुधवार रात ही कानपुर पहुंच चुके हैं.
शुभम द्विवेदी का पार्थिव शरीर बुधवार रात 12.30 बजे के करीब लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचा, जहां डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने उनको श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान गमगीन शुभम के पिता को उन्होंने गले लगाकर ढांढस बंधाया.
बता दें कि शुभम की शादी दो महीने पहले यानी कि फरवरी में हुई थी. वह अपनी पत्नी और परिवार के 11 लोगों के साथ कश्मीर घूमने गए थे. वहीं पर आतंकवादियों ने उनको गोली मार दी.