श्रावस्ती: सरकारी स्कूल में मासूम बच्चियों के साथ यौन उत्पीड़न, शिक्षक निलंबित

शिक्षक की हरकतों से परेशान होकर कई बच्चियां स्कूल आने से डरने लगीं और धीरे-धीरे स्कूल छोड़कर घर बैठ गईं. मामला तब उजागर हुआ जब दो छात्राओं के साथ उसने छेड़छाड़ और यौन उत्पीड़न की कोशिश की.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
श्रावस्ती:

उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती से एक गंभीर मामला सामने आया है. जिले के एक उच्चतर प्राथमिक विद्यालय में चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां स्कूल के प्रधानाध्यापक प्रभाकर श्रीवास्तव पर नाबालिग छात्राओं के साथ यौन उत्पीड़न और छेड़छाड़ का गंभीर आरोप लगा है. इस घटना ने पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपी प्रधानाध्यापक प्रभाकर श्रीवास्तव लंबे समय से स्कूल में पढ़ने वाली मासूम बच्चियों को अश्लील वीडियो दिखाकर परेशान करता था. 

शिक्षक की हरकतों से परेशान होकर कई बच्चियां स्कूल आने से डरने लगीं और धीरे-धीरे स्कूल छोड़कर घर बैठ गईं. मामला तब उजागर हुआ जब दो छात्राओं के साथ उसने छेड़छाड़ और यौन उत्पीड़न की कोशिश की. रोती-बिलखती बच्चियों ने घर पहुंचकर अपने परिजनों को आपबीती सुनाई.बच्चियों की बात सुनकर गुस्साए परिजन तुरंत स्कूल पहुंचे और इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. साथ ही जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को भी मामले से अवगत कराया गया. 

परिजनों का आरोप है कि यह शिक्षक पहले भी कई बार ऐसी घिनौनी हरकतें कर चुका था, जिसके चलते स्कूल में बच्चियों की उपस्थिति लगातार कम होती जा रही थी. जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार गुप्ता ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कार्रवाई की और आरोपी प्रधानाध्यापक प्रभाकर श्रीवास्तव को निलंबित कर दिया. वहीं, पुलिस ने भी तेजी दिखाते हुए आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट (प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रन फ्रॉम सेक्शुअल ऑफेंसेज) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. ASP प्रवीण कुमार ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार करने की कोशिश की जा रही है.

अम्मार रिज़वी की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें-: 

कहां से आए इतने पत्‍थर, क्‍या पूरा प्‍लान तैयार था? नागपुर हिंसा में साजिश के ये 5 एंगल
 

Featured Video Of The Day
Bihar Elections: बिहार में चुनाव... Owaisi का क्या दांव? | Bihar Politics | Bihar Ke Baazigar
Topics mentioned in this article