'मुझे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया', नोएडा कॉलेज की छात्रा ने आत्महत्या की, स्टाफ पर लगाए गंभीर आरोप

यूनिवर्सिटी के छात्रों ने प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए कई गंभीर आरोप लगाये है, मृतका ज्योति ने भी अपने सुसाइड नोट में मेंटल हैरेसमेंट के की बात कही है. जिसमें उसने अपने दो प्रोफेसर पर और मैनेजमेंट के ऊपर मेंटल हैरेसमेंट का आरोप लगाया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
यूनिवर्सिटी के छात्रों का कहना है छात्रों के ऊपर मेंटली प्रेशर डाला जाता है...
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • ग्रेटर नोएडा की एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी की छात्रा ने हॉस्टल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है.
  • छात्रा के सुसाइड नोट में डेंटल विभाग के एक पुरुष और एक महिला शिक्षक पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप है.
  • पुलिस ने दो शिक्षकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है और जांच शुरू कर दी है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
नोएडा:

ग्रेटर नोएडा के एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी के गर्ल्स हॉस्टल में शनिवार देर रात एक 21 वर्षीय बीडीएस द्वितीय वर्ष की छात्रा ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. छात्रा के सुसाइड नोट में डेंटल विभाग के एक पुरुष और एक महिला शिक्षक पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया गया है. पुलिस ने मामले में दो शिक्षकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की और उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. लेकिन इसके बावजूद छात्रों का गुस्‍सा शांत नहीं हुआ है. शारदा यूनिवर्सिटी में इस समय कई छात्र विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. छात्रा के सुसाइड के बाद प्रदर्शन कर रहे स्टूडेंट और पुलिस के बीच तनातनी हो गई. पुलिस ने इस दौरान बल प्रयोग भी किया.  

नॉलेज पार्क पुलिस को सूचना मिलने पर तुरंत मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. छात्रा के कमरे से मिले सुसाइड नोट में उसने यूनिवर्सिटी के शिक्षकों पर मानसिक दबाव डालने और प्रताड़ित करने का आरोप लगाया. बताया जा रहा है कि छात्रा पिछले कुछ समय से तनाव में थी. घटना की जानकारी मिलते ही छात्रा के परिजन हॉस्टल पहुंचे और यूनिवर्सिटी प्रशासन के खिलाफ गुस्सा जाहिर किया.

ग्रेटर नोएडा के एडीसीपी सुधीर कुमार ने कहा, "पुलिस को सूचना मिली कि हॉस्टल में एक छात्रा ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया है. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा की कार्रवाई की. परिजनों की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. इस मामले में दो व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया है और पूछताछ की जा रही है. छात्रों का यूनिवर्सिटी के प्रशासन पर काफी आक्रोश था, उन्हें समझाकर शांत कर दिया गया है."

Advertisement

पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर छात्रा के कमरे की बारीकी से जांच की. सुसाइड नोट को कब्जे में लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. छात्रों की मांग है कि मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषी शिक्षकों पर सख्त कार्रवाई की जाए. परिजनों और छात्रों का कहना है कि यूनिवर्सिटी में छात्रों पर अनुचित दबाव बनाया जाता है, जिसके चलते यह दुखद घटना हुई. पुलिस ने कहा कि वह सभी पहलुओं की जांच कर रही है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
 

Advertisement

हेल्पलाइन
वंद्रेवाला फाउंडेशन फॉर मेंटल हेल्‍थ 9999666555 या help@vandrevalafoundation.com
TISS iCall 022-25521111 (सोमवार से शनिवार तक उपलब्‍ध - सुबह 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक)
(अगर आपको सहारे की ज़रूरत है या आप किसी ऐसे शख्‍स को जानते हैं, जिसे मदद की दरकार है, तो कृपया अपने नज़दीकी मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य विशेषज्ञ के पास जाएं)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Changur Baba Exposed: Operation Asmita के जरिए UP में होगा धर्मांतरण के रैकेट का पर्दाफाश