'सलमान नहीं शाहरुख खान देशद्रोही, पाकिस्तान को...', UP के मंत्री ये क्या बोल गए

UP News: यूपी के मंत्री रघुराज सिंह का एक करीब 41 सेकेंड का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था, जिसमें वह यह कहते सुनाई दिए कि सलमान खान को पाकिस्तान से ज्यादा प्यार है. वह हिंदुओं से पैसा कमाकर पाकिस्तान और बांग्लादेश को सपोर्ट करते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
यूपी के मंत्री का विवादित बयान.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • उत्तर प्रदेश के मंत्री ठाकुर रघुराज सिंह ने सलमान खान को देशद्रोही बताते हुए पाकिस्तान जाने की नसीहत दी थी
  • मंत्री ने बाद में अपना बयान बदलकर शाहरुख खान पर 265 करोड़ रुपये पाकिस्तान को फंडिंग करने का आरोप लगाया
  • शाहरुख खान पर भारत में मॉब लिंचिंग का मुद्दा उठाने और बांग्लादेश में हिंदू अत्याचार पर चुप रहने का आरोप लगाया
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
अलीगढ़:

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री और बीजेपी नेता ठाकुर रघुराज सिंह एक बार फिर अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में हैं. बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को लेकर दिए गए उनके बयान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह सलमान खान को देशद्रोही बताते हुए पाकिस्तान जाने की नसीहत देते नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं उन्होंने तो सलमान के लिए फांसी तक की मांग कर डाली.  मामला तूल पकड़ने के बाद मंत्रीजी ने अपने बयान से पलटी मार ली है. सफाई देते हुए अब उन्होंने शहारुख खान को निशाने पर ले लिया है. 

शाहरुख, सलमान पर यूपी के मंत्री का विवादित बयान

ठाकुर रघुराज सिंह ने अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा कि सलमान खान अच्छे अभिनेता हैं. उनका बयान गलती से सलमान खान के नाम से जोड़ दिया गया. मंत्री का दावा है कि उन्होंने यह बयान फिल्म अभिनेता शाहरुख खान को लेकर दिया था. अब वह कह रहे हैं कि सलमान नहीं बल्कि शाहरुख खान देशद्रोही हैं. उन्होंने पाकिस्तान को 265 करोड़ रुपये की फंडिंग की है. मंत्री ने यह भी आरोप लगाया कि शाहरुख खान भारत में मॉब लिंचिंग की बात करते हैं, लेकिन बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर चुप रहते हैं. उन्होंने कहा कि शाहरुख खान को लेकर दिए गए बयान में उन्हें कोई शक नहीं है.

पहले सलमान खान को बताया था देशद्रोही

इससे पहले रघुराज सिंह का एक करीब 41 सेकेंड का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था, जिसमें वह यह कहते सुनाई दे रहे हैं कि सलमान खान को पाकिस्तान से ज्यादा प्यार है. सलमान खान हिंदुओं से पैसा कमाकर पाकिस्तान और बांग्लादेश को सपोर्ट करते हैं. मंत्री ने यहां तक कहा कि सलमान देशद्रोही हैं और उनकी फिल्मों का बहिष्कार किया जाना चाहिए. इतना ही नहीं उन्होंने तो सलमान के लिए फांसी तक की मांग कर दी. मामला तूल पकड़ता देख उन्होंने अपने बयान से तुरंत पल्टी मारी और अपना उड़ता तीर शाहरुख खान की तरफ मोड़ दिया.

मंत्रीजी ने बयान से मारी पलटी

मंत्रीजी के अलटी-पलटी वाले बयान को लेकर सोशल मीडिया पर बहस तेज हो गई है. सियासी गलियारों में भी इसे लेकर चर्चा जारी हैं. हालांकि अब तक पार्टी की तरफ से उनके इस बयान को लेकर कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. ना ही दोनों अभिनेताओं ने उनके बयान पर कोई प्रतिक्रिया दी है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
BMC Elections 2026 Exit Poll: महिला वोटरों ने किसको दिया वोट? एग्जिट पोल में आया सामने!