स्‍कूल में हुए झगड़े में सात साल के बच्‍चे की मौत, मामले की जांच कर रही पुलिस

किशनपुर गांव निवासी वीरेंद्र सिंह का सात वर्षीय पुत्र शिवम किशनपुर के प्राथमिक विद्यालय में दूसरी कक्षा का छात्र था.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्‍मक फोटो
फिरोजाबाद:

उत्‍तर प्रदेश के फिरोजाबाद में शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के किशनपुर गांव में प्राथमिक विद्यालय में दूसरी कक्षा के छात्र की सहपाठियों से लड़ाई में मंगलवार को मौत हो गई. शिकोहाबाद के थाना प्रभारी हरविंद्र मिश्रा ने बताया कि किशनपुर गांव निवासी वीरेंद्र सिंह का सात वर्षीय पुत्र शिवम किशनपुर के प्राथमिक विद्यालय में दूसरी कक्षा का छात्र था. उन्होंने बताया “ सोमवार को उसकी साथी छात्रों से लड़ाई हो गई. इसमें दूसरे पक्ष के छात्र इकट्ठा होकर उसके सीने पर कूद गए. हालत बिगड़ने पर उसे परिजन शिकोहाबाद अस्पताल ले गए, जहां आज उसकी मौत हो गई .” उन्होंने बताया “ मृतक के परिजनों ने विद्यालय प्रशासन पर अनदेखी का आरोप लगाया है. फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और पुलिस मामले की जांच कर रही है. विद्यालय प्रशासन से भी पूछताछ की जा रही है.”

इस बीच, संपर्क करने पर जिलाधिकारी रविरंजन ने कहा कि मामले की जांच के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष कुमार पांडेय और शिकोहाबाद के उप जिलाधिकारी शिव ध्यान पांडेय को मौके पर भेजा गया है. उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और स्कूल के प्रधानाध्यापक, शिक्षकों और अन्य छात्रों से बातचीत के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें-

  1. सुकेश चंद्रशेखर ने जमानत के लिए SC के जज के नाम से फर्जी कॉल किया : दिल्ली पुलिस का हलफनामा
  2. "हमने चीन को LAC पर भारतीय क्षेत्र पर कब्ज़ा करने से रोका : संसद में बोले रक्षामंत्री राजनाथ सिंह
  3. "PM मोदी की हत्या..." वाले बयान को लेकर कांग्रेस नेता राजा पटेरिया गिरफ्तार
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
NDTV Yuva 2025: Maratha Reservation, Rahul Gandhi और Gen Z पर बड़ी बात बोलीं Supriya Sule !