सीमा हैदर को भी भारत के आदेश के बाद क्या जाना पड़ेगा पाकिस्तान? उनके वकील ने दिया जवाब

Seema Haider News: एपी सिंह ने दावा किया कि सीमा हैदर और उनके परिवार को पाकिस्तान समर्थित तत्वों से लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए एक बड़ा फैसला लिया है. भारत में रह रहे सभी पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द कर दिए गए हैं और उन्हें 48 घंटे के भीतर देश छोड़ने का निर्देश दिया गया है. इस फैसले के बाद सीमा हैदर (Seema Haider) का नाम एक बार फिर चर्चा में आ गया है.

सीमा हैदर के वकील एडवोकेट एपी सिंह ने इस मामले में बयान जारी करते हुए कहा कि पहलगाम में पाकिस्तान की साजिश के तहत टूरिस्टों पर किया गया हमला बेहद दुखद और निंदनीय है. सीमा हैदर भी अस्पताल में भर्ती होने के बावजूद इस खबर से बेहद आहत और व्यथित हुई हैं.

एपी सिंह ने बताया कि सीमा हैदर पाकिस्तान छोड़कर सनातन धर्म अपनाकर नेपाल के रास्ते भारत आईं थीं. उन्होंने सचिन मीणा से विवाह किया और हाल ही में भारत में एक बच्ची को जन्म दिया है. उन्होंने कहा कि भारत सरकार द्वारा सार्क वीजा-टू के तहत जो फैसले लिए गए हैं, वे सराहनीय हैं.

Advertisement

वकील ने यह भी स्पष्ट किया कि सीमा हैदर का मामला अलग है क्योंकि उनके सभी दस्तावेज गृह मंत्रालय और एटीएस के पास जमा हैं. साथ ही, माननीय राष्ट्रपति के पास उनकी याचिका भी लंबित है. उत्तर प्रदेश की अदालत ने उन्हें जमानत दी थी और वह सभी शर्तों का पालन करते हुए रघुपुर स्थित अपने ससुराल में रह रही हैं.

Advertisement

एपी सिंह ने दावा किया कि सीमा हैदर और उनके परिवार को पाकिस्तान समर्थित तत्वों से लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं, यहां तक कि उन्हें टुकड़े-टुकड़े कर देने की धमकी भी दी जा रही है. उन्होंने कहा कि इस संबंध में शिकायतें समय-समय पर दर्ज कराई गई हैं और अब तक की स्थिति में सीमा, सचिन और उनका परिवार पूरी तरह से भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार पर भरोसा रखते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि सीमा भारत में शरण के आधार पर रह रही हैं और कानून का पालन कर रही है.

Advertisement

(हर्ष पांडेय की रिपोर्ट)

Featured Video Of The Day
Pahalgam Attack: All party Meeting के बाद क्या बोले NC सांसद Ruhullah Mehdi, बता दिया आगे का प्लान