पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर ने दिया बेटी को जन्म, क्‍या मिलेगी भारतीय नागरिकता?

सीमा और सचिन की प्रेम कहानी पब्जी गेम के जरिए शुरू हुई थी. अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने के कारण उन्हें 4 जुलाई 2023 को गिरफ्तार किया गया था, लेकिन 7 जुलाई को जमानत मिल गई. हालांकि, सीमा हैदर को अब तक भारतीय नागरिकता नहीं मिली है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सीमा हैदर पाकिस्तान के सिंध प्रांत की रहने वाली हैं.
ग्रेटर नोएडा:

पाकिस्तान से भारत आईं सीमा हैदर ने मंगलवार सुबह ग्रेटर नोएडा के एक निजी अस्पताल में एक बेटी को जन्म दिया. यह जानकारी उनके अधिवक्ता डॉ. ए.पी. सिंह ने साझा की. उन्होंने बताया कि सुबह 4 बजे सीमा और सचिन मीणा के घर नन्ही परी ने जन्म लिया है. मां और बेटी दोनों स्वस्थ हैं, और डिलीवरी नॉर्मल रही. चार बच्चों की मां सीमा हैदर अब पांचवीं बच्ची की भी मां बन गई हैं. सीमा के पति सचिन मीणा ने अस्पताल पहुंचकर अपनी बेटी का माथा चूमा और खुशी जताई. उन्होंने कहा कि यह उनके जीवन का सबसे सुखद पल है. परिवार ने लोगों से अपील की है कि वे बच्ची के नामकरण के लिए सुझाव दें.

सीमा हैदर पाकिस्तान के सिंध प्रांत की रहने वाली हैं. वह 13 मई 2023 को नेपाल के रास्ते भारत आई थीं. सीमा और सचिन की प्रेम कहानी पब्जी गेम के जरिए शुरू हुई थी. अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने के कारण उन्हें 4 जुलाई 2023 को गिरफ्तार किया गया था, लेकिन 7 जुलाई को जमानत मिल गई. हालांकि, सीमा हैदर को अब तक भारतीय नागरिकता नहीं मिली है. उनके खिलाफ अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने का मामला दर्ज है. ऐसे में सीमा और सचिन की बेटी को भारतीय नागरिकता मिलने में मुश्किल हो सकती है?

पुलिस के अनुसार, इस केस से संबंधित कुछ दस्तावेजों की रिपोर्ट विदेश मंत्रालय से आनी बाकी है. वहीं, सीमा ने अपने पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर के खिलाफ कोर्ट में मुकदमा दायर किया है, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि गुलाम सोशल मीडिया पर उन्हें बदनाम कर रहा है. नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर में शादी करने के बाद, सीमा और सचिन ने भारत में विधिवत विवाह किया और रबूपुरा, ग्रेटर नोएडा में एक साथ रह रहे हैं. उनकी प्रेम कहानी भारत-पाकिस्तान समेत कई देशों में चर्चा का विषय बनी हुई है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Supreme Court On NCR Builders And Banks: बैंकों से लेकर बिल्डर तक पर बरसा सुप्रीम कोर्ट | NDTV India