होली और जुमे की नमाज से पहले प्रयागराज और संभल में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

45 दिनों तक संगम नगरी प्रयागराज में विश्व के सबसे बड़े धार्मिक मेले महाकुंभ के समापन के बाद अब होली और जुमे की नमाज़ को शांतिपूर्वक कराए जाने के लिए प्रयागराज पुलिस अब सड़कों पर उतरकर हर छोटे बड़े इलाकों में रूट मार्च कर रही है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
होली और जुमे की नमाज से पहले प्रयागराज में पुलिस का फ्लैग मार्च

देशभर में शुक्रवार को रंगों का त्योहार होली का पर्व मनाया जाएगा. वहीं होली के दिन ही रमजान के दूसरे जुमे की नमाज़ भी है. पूरे यूपी में जहां होली के पर्व मनाए जाने के साथ ही जुमे की नमाज़ पढ़ी जानी है वहीं दोनों पर्व की संवेदनशीलता को देखते हुए यूपी पुलिस ने एहतियातन सतर्कता बरतना शुरू कर दी है. इसको देखते हुए प्रयागराज कमिश्नरेट पुलिस ने सुरक्षा के खास इंतज़ाम किए हैं. 45 दिनों तक संगम नगरी प्रयागराज में विश्व के सबसे बड़े धार्मिक मेले महाकुंभ के समापन के बाद अब होली और जुमे की नमाज़ को शांतिपूर्वक कराए जाने के लिए प्रयागराज पुलिस अब सड़कों पर उतरकर हर छोटे बड़े इलाकों में रूट मार्च कर रही है.

वहीं संभल में भी भारी पुलिस फोर्स के साथ एएसपी ने फ्लैग मार्च किया. सुरक्षा के लिए जिले को छह जोन और 29 सेक्टर में किया गया. संभल में होली का जुलूस पुलिस की निगरानी में निकाला जाएगा.

प्रयागराज में डीसीपी सिटी अभिषेक भारती ने शहर के पुराने इलाकों में पुलिस फोर्स के साथ गश्त की और रूट मार्च निकाला. चौक, शाहगंज, खुल्दाबाद के कई इलाकों में होली खेलने वाली जगहों पर और मस्जिदों के आसपास मार्च किया. आज डीसीपी सिटी अभिषेक भारती ने पुलिस फोर्स के साथ मिलीजुली आबादी वाली जगहों और बाजारों  में गश्त की और सुरक्षा व्यवस्था देखी. इस दौरान डीसीपी ने खुद ड्रोन उड़ाकर आसपास के इलाकों की व्यवस्था देखी.

डीसीपी के मुताबिक- शुक्रवार को होली और जुमे की नमाज को लेकर हर जगह पुलिस फोर्स तैनात रहेगी और ड्रोन से भी निगरानी की जाएगी. डीसीपी अभिषेक भारती के मुताबिक- क्योंकि प्रयागराज में दो दिन यानी शुक्रवार और शनिवार को होली खेली जाएगी. कल छोटी होली के पर्व के मद्देनजर आज से ही पूरे शहर में फुट पेट्रोलिंग, फ्लैग मार्च और सतत निगरानी रखी जा रही है. ड्रोन के माध्यम से भी निगरानी की जा रही है. आईसीसीसी से कंट्रोल रूम से कैमरों के जरीए मोनिटरिंग की जा रही है. डीसीपी ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर कल कोई भी व्यक्ति कानून का उल्लंघन करता है तो उसके विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी. डीसीपी अभिषेक भारती ने बताया कि पुलिस के सोशल मीडिया सेल के जरीए भी अफवाहों फैलाने वालों के खिलाफ नज़र रखी जा रही है. माहौल खराब करने वालों के खिलाफ भी सख्त कार्यवाही होगी. लोगों से अपील की है कि कोई भी अफवाह पर ध्यान न दें और पुलिस को तत्काल सूचना दें. होली और जुमे की नमाज को देखते हुए सतर्कता बरती जा रही है. सभी अधिकारी फील्ड पर रहेंगे. धर्मगुरुओं और लोकल पीस कमेटी से बैठक कर चर्चा की गई है. सौहार्द से सभी मिलकर और भाईचारे से त्योहार को मनाएंगे. धर्मगुरुओं ने नमाज को लेकर कहा है कि उसके लिए एक ऐसा समय रखा जाएगा, जिससे किसी भी समुदाय को कोई दिक्कत न हो.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Holi 2025 Celebration: मेरे बचपन की होली | Happy Holi 2025 | Holi News | NDTV India
Topics mentioned in this article