संभल: शाही जामा मस्जिद की रंगाई-पुताई का काम शुरू, ASI की निगरानी में बाहरी दीवारों पर हो रहा सफेद रंग

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने संभल की शाही जामा मस्जिद की कमेटी को मस्जिद की बाहरी दीवारों पर रंगाई-पुताई करने की अनुमति दी थी. कोर्ट ने आदेश दिया था कि रंगाई-पुताई सिर्फ मस्जिद की बाहरी दीवारों पर ही की जा सकती है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
संभल की शाही जामा मस्जिद में पेंटिंग का काम शुरू.
संभल:

उत्तर प्रदेश के संभल में जामा मस्ज़िद के विवादित परिसर में रंगाई पुताई का काम शुरू (Sambhal Masjid Painting Work) हो गया है. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) टीम की निगरानी में रंगाई-पुताई की जा रही है. एएसआई ने 9 पेंटर लगाकर रंगाई-पुताई का काम शुरू करवा दिया है. ढांचे को सफेद रंग से रंगा जा रहा है. बता दें कि पुताई का काम हाईकोर्ट के आदेश पर करवाया जा रहा है. विवादित परिसर में पेंटिंग का काम अगले चार दिनों में पूरा हो सकता है.

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मस्जिद के विवादित ढाचे की रंगाई-पुताई का जिम्मा एएसआई को सौपा है. शनिवार को एक टीम मस्जिद की रंगाई कराने पहुंची थी. रंगाई-पुताई पहले सफेद रंग से की जा रही है. मस्जिद कमेटी के सदर जफर अली एडवोकेट समेत कमेटी के अन्य सदस्य भी मौके पर मौजूद हैं.

(संभल की शाही जामा मस्जिद)

मस्जिद की रंगाई-पुताई का काम शुरू

सदर जफर अली ने आईएएनएस को बताया कि मस्जिद की रंगाई-पुताई का काम शुरू हो गया है. नौ से दस मजदूर पुताई के काम में लगे हैं. सोमवार से और मजदूर बढ़ा दिए जाएंगे. हाईकोर्ट के निर्देश के मुताबिक, अभी मस्जिद की बाहरी दीवारों पर पुताई का काम किया जा रहा है. 

मस्जिद की रंगाई-पुताई के काम में लगे मजदूरों में से एक रईस ने आईएएनएस को बताया कि पहले पहले मस्जिद के बाहर की सभी दीवारों पर पहले पुताई होगी. उन सबी को दिल्ली से बुलाया गया है. पुताई के लिए उनको सात दिन का समय मिला है. 

हाईकोर्ट के निर्देश पर बाहरी दीवारों पर हो रही पेंटिंग

बता दें कि हालही में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने संभल की शाही जामा मस्जिद की कमेटी को मस्जिद की बाहरी दीवारों पर रंगाई-पुताई करने की अनुमति दी थी. कोर्ट ने मस्जिद कमेटी की अर्जी को आंशिक रूप से स्वीकार करते हुए यह आदेश दिया था कि रंगाई-पुताई सिर्फ मस्जिद की बाहरी दीवारों पर ही की जा सकती है. साथ ही हाईकोर्ट ने कहा था कि बाहरी दीवारों पर लाइटिंग भी लगाई जा सकती है, लेकिन यह काम किसी भी ढांचे को नुकसान पहुंचाए बिना किया जाना चाहिए. मस्जिद कमेटी ने यह याचिका इलाहाबाद हाईकोर्ट में दाखिल की थी, जिसमें उन्होंने रंगाई-पुताई कराने की अनुमति मांगी थी.
 

Featured Video Of The Day
Bharat Ki Baat Batata Hoon: माघ मेले से शंकराचार्य का बड़ा एलान | Syed Suhail | CM Yogi