उत्तर प्रदेश के संभल में एक दर्दनाक हादसा हुआ है. बोलेरो कार ने एक बाइक को टक्कर मारी और फिर उसे घसीटते हुए 2 किलोमीटर तक ले गई. हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई है. पुलिस की ओर से जांच शुरू हो गई है. बताया जा रहा है कि बोलेरो सवार एक्सीडेंट के बाद फरार हो गया. इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. दिल्ली दहला देने वाले इस वीडियो को देखकर यही कहा जा रहा है कि कोई इतना बेपरवाह कैसे हो सकता है... कार के नीचे बाइक फंसी थी फिर भी उसने ब्रेक नहीं लगाए.
संभल कोतवाली इलाके के मुरादाबाद मार्ग पर ये एक्सीडेंट हुआ. बताया जा रहा है कि सुखबीर नाम का शख्स अपनी बाइक से जा रहा था. बोलेरो कार ने पीछे से बाइक को टक्कर मारी और सुखबीर बाइक से सड़क के किनारे गिर गया. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सुखबीर को काफी गंभीर चोटें आईं. कुछ लोग सुखबीर को नजदीकी अस्पताल ले गए, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. सुखबीर की मौत के बाद उनके परिजन विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. परिजनों की मांग है कि आरोपी बोलेरो के ड्राइवर को जल्द से जल्द पकड़ा जाए और उसे सख्त से सख्त सजा दी जाए.
इस एक्सीडेंट की सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि बोलेरो सवार ने बाइक से टक्कर लगने के बाद कार नहीं रोकी. आमतौर पर जब गाड़ी के नीचे कोई बड़ा पत्थर भी आ जाता है, तो लोग गाड़ी रोककर देखते हैं. लेकिन इस शख्स ने बाइक उसकी कार के नीचे अटकने के बावजूद ब्रेक नहीं लगाए. वह कार को स्पीड में लगभग 2 किलोमीटर तक भगाता चला गया. इस दौरान जिस किसी ने भी देखा, उसके रोंगटे खड़े हो गए.
संभल पुलिस ने इस मामले में शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें गाड़ी का नंबर साफ नजर आ रहा है. बताया जा रहा है कि ये बोलेरो कार एक स्थानीय नेता की है, जो किसी गांव का प्रधान भी है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें :- 'डी गैंग' कनेक्शन! खुफिया एजेंसी अलर्ट... संभल हिंसा में दाऊद के करीबी सारिक का हाथ?