गैंगस्टर एक्ट में बंद सपा विधायक नाहिद हसन जेल से छूटे, मुस्कुराते हुए बाहर निकले

पिछले कई माह से विधायक नाहिद हसन का मुजफ्फरनगर की जेल से चित्रकूट जनपद की जेल के लिए स्थानांतरण कर दिया था. यूपी विधानसभा चुनाव में नाहिद हसन पर खूब राजनीति हुई थी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
गैंगस्टर एक्ट में बंद सपा विधायक नाहिद हसन जेल से रिहा हुए.

गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे में करीब साढ़े 10 माह से जेल में बंद सपा विधायक नाहिद हसन जेल से रिहा हो गए हैं. 15 जनवरी को गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे में वांछित चलने पर कैराना पुलिस ने सपा विधायक नाहिद हसन को गिरफ्तार किया था.

पिछले कई माह से विधायक नाहिद हसन का मुजफ्फरनगर की जेल से चित्रकूट जनपद की जेल के लिए स्थानांतरण कर दिया था. यूपी विधानसभा चुनाव में नाहिद हसन पर खूब राजनीति हुई थी.

सुबह 9 बजकर 10 मिनट पर सपा विधायक की जेल से रिहाई हुई. मुस्कुराते हुए सपा विधायक जेल से बाहर निकले और समर्थकों से घिर गए. आपको बता दें कि नाहिद हसन जेल से ही चुनाव जीते थे.

यह भी पढ़ें-

मद्रास उच्च न्यायालय ने लगाया तमिलनाडु के मंदिरों में मोबाइल फोन पर प्रतिबंध
महाराष्ट्र में ज़ीका वायरस का पहला मरीज मिला, हालत स्थिर
"मैं जहां भी जाता हूं, भारत को अपने साथ लेकर चलता हूं": गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई


 

(Except for the headline, this story has not been edited by NDTV staff and is published from a press release)

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan से छिनेगी 15 हज़ार करोड़ की जायदाद? | NDTV Xplainer