- महिलाओं को लेकर दिए अपने विवादित बयान को लेकर चर्चाओं में हैं साध्वी ऋतंभरा.
- साध्वी ऋतंभरा ने रील्स बनाने वाली लड़कियों को निशाना बनाते हुए मर्यादित जीवन जीने की अपील की है.
- साध्वी ऋतंभरा से पहले प्रेमानंद महाराज और कथावाचक अनिरुद्धाचार्य भी महिलाओं को लेकर ऐसी टिप्पणी कर चुके हैं.
लड़कियों और महिलाओं को लेकर धर्मगुरुओं के बयानों का सिलसिला लगातार जारी है. पहले जहां इस कथावाचक अनिरुद्धाचार्य और प्रेमानंद जी महाराज ने इन्हें लेकर बयान दिया था वहीं अब इस सूची में साध्वी ऋतंभरा का नाम शामिल हो गया है. साध्वी ऋतंभरा ने लड़कियों को लेकर की अपनी विवादित टिप्पणी में कहा है कि इन दिनों हिंदू लड़कियां नंगी होकर पैसे कमा रही हैं. उन्होंने कहा गंदे ठुमके लगाकर पैसे कमाए जा रहे हैं.
आपको बता दें कि साध्वी ऋतंभरा से पहले अनिरुद्धाचार्य और प्रेमानंद जी महाराज ने भी महिलाओं को लेकर विवादित बयान दिया था. वृंदावन के जाने-मानें प्रेमानंद महाराज बीते कुछ समय से अपने एक बयान को लेकर आलोचनाएं झेल रहे हैं. दरअसल, उन्होंने कुछ दिन पहले एक महिला के सवाल के जवाब में कहा था कि आज के समय में 100 में से मुश्किल से दो-चार लड़कियां ही पवित्र होती हैं. बाद बाकी सभी ब्वॉयफ्रेंड- गर्लफ्रेंड के चक्कर में लगी हुई हैं. उन्होंने आगे कहा था कि अगर कोई युवक चार लड़कियों से संबंध बनाता है तो वह अपनी पत्नी से संतुष्ट नहीं रह पाएगा. क्योंकि उसे व्यभिचार की आदत लग चुकी होती है.इसी तरह जो लड़की चार पुरुषों से संबंध बना चुकी है, उसके अंदर एक पति को स्वीकार करने की हिम्मत नहीं रहती. आपको बता दें कि उनका ये वीडियो बाद में सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हुआ था.
वहीं, कथावाचक अनिरुद्धाचार्य ने कुछ दिन पहले कहा था कि लड़कियों की शादी 25 साल से पहले हो जानी चाहिए. ऐसा नहीं होने पर उनके 4-5 ब्वॉयफ्रेंड बन जाते हैं, जिससे उनके वैवाहिक जीवन पर असर पड़ता है. सोशल मीडिया और आज की जीवनशैली लड़कियों के जीवन में अस्थिरता ला रही है, इसलिए मां-बाप को समय रहते बेटियों की शादी तय कर देनी चाहिए.