डॉक्टर के बिगड़ैल बेटे ने स्कार्पियो से तीन गाड़ियों को मारी टक्कर, पुलिस ने कब्जे में ली गाड़ी

कानपुर में एक बिगड़ैल लड़के में खतरनाक तरीके से गाड़ी चलाते हुए तीन गाड़ियों को टक्कर मार दी. इससे एक व्यक्ति घायल हो गया और तीन तीन गाड़ियों को नुकसान पहुंचा. पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर मुकदमा दर्ज किया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
कानपुर:

उत्तर प्रदेश के कानपुर के जाजमऊ स्थित संजय नगर रोड में एक काले रंग की स्कॉर्पियो ने रविवार देर शाम सड़क पर जमकर तांडव मचाया. स्कॉर्पियो चालक ने एक के बाद एक कई गाड़ियों को टक्कर मारकर फरार हो गया. इससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. इस घटना में एक युवक घायल हुआ है और तीन गाड़ियां क्षतिग्रस्त हुई हैं. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. पुलिस ने पीड़ितों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया है. पुलिस का कहना है कि इस मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी. 

कब और कहां हुई घटना

मिली जानकारी के मुताबिक विवाद की शुरुआत गाड़ी के तेज हॉर्न बजाने को लेकर हुई. आरोप है कि जाजमऊ के आशियाना कॉलोनी निवासी डॉक्टर वारिस की काले रंग की स्कॉर्पियो को उनका बेटा चला रहा था. उसने पहले एक ऑटो में कई बार जानबूझकर टक्कर मारी. इसके बाद बेकाबू स्कॉर्पियो ने एक होंडा शाइन बाइक और एक स्कूटी को भी अपनी चपेट में ले लिया. यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि तीनों गाड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं. घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.

सड़क पर स्कॉर्पियो का यह रौद्र रूप देखकर राहगीरों और स्थानीय लोगों में भगदड़ मच गई. लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते नजर आए. इस दौरान राजा नाम का एक युवक घायल हो गया. पीड़ित ऑटो मालिक शोएब उर्फ गोलू ने बताया कि चालक ने हॉर्न बजाने के मामूली विवाद पर सीधे गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की. वहीं, स्कूटी मालिक मुमताज और होंडा शाइन के मालिक अरमान ने आरोप लगाया कि स्कॉर्पियो चालक आदतन इस रोड पर इसी तरह तेज रफ्तार में गाड़ी दौड़ाता है. उन्होंने बताया कि पूर्व में भी इस चालक का लोगों से विवाद हो चुका है. इन विवादों में स्थानीय लोगों ने सुलह करवाई थी. लेकिन रविवार को उसने फिर दबंगई दिखाते हुए घटना को अंजाम दिया.

क्या कहना है पुलिस का

घटना की सूचना मिलते ही जाजमऊ पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया. पुलिस ने हंगामा कर रही भीड़ को शांत कराया और स्कॉर्पियो गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया. जाजमऊ थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गाड़ी को जब्त कर लिया है. पीड़ितों की ओर से दी गई लिखित शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जांच के बाद आरोपी कार चालक पर सख्त विधिक कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: हाथरस में धू धू कर जला उठा रेडीमेड कपड़ों का शोरूम, लाखों का सामान जलकर हुआ राख
 

Featured Video Of The Day
Babri Masjid Controversy: मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद पर Mohan Bhagwat का बड़ा बयान | Humayun Kabir
Topics mentioned in this article