मामूली कहासुनी के बाद बदायूं में रोडरेज की घटना, शख्‍स ने रॉड से कार पर किया हमला, डर से चीखते रहे बच्‍चे

उत्तर प्रदेश के बदायूं में एक शख्‍स ने कार पर हमला कर दिया. इस दौरान कार में बच्‍चे भी मौजूद थे. वो इस घटना से बेहद डर गए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बदायूं :

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बदायूं में एक शख्‍स ने कार पर हमला कर दिया. कार के अंदर बैठे परिवार पर हमला करने और कार के शीशे को लोहे की रॉड से तोड़ने की कोशिश करने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में आरोपी शख्‍स बेहद गुस्‍से में नजर आ रहा है और उसे कार में बैठी महिलाओं और बच्चों पर हमला करते देखा जा सकता है. इस दौरान एक दंपती चिल्लाता भी सुनाई दे रहा है कि "अंदर बच्चे हैं. वे रो रहे हैं."

यह हमला तब सामने आया जब अभिषेक शर्मा और उनके परिवार की मामूली घटना के बाद बहस हो गई. वीडियो में देखा जा सकता है कि हमलावरों ने शर्मा की कार पर हमला किया और लोहे की रॉड से उसमें तोड़फोड़ की. यह घटना 19 अगस्त की है. हमले के दौरान कार के अंदर से किसी को चिल्लाते हुए सुना जा सकता है, "तू चिंता मत कर." 

अभिषेक शर्मा ने एनडीटीवी से कहा, "आरोपियों ने हमारी कार को ओवरटेक किया और हमारे आगे अपनी गाड़ी खड़ी कर दी. मैंने एक वीडियो बनाया और उसे अपलोड किया. हमने पुलिस में शिकायत भी दर्ज की, लेकिन एफआईआर में संबंधित धाराएं नहीं जोड़ी गईं." उन्‍होंने कहा कि आरोपियों और भीड़ ने हम पर हमला किया और कार में तोड़फोड़ की. साथ ही दावा किया कि सोशल मीडिया पर वीडियो के व्यापक रूप से प्रसारित होने के बाद ही पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई की.

आरोपी की पहचान के बारे में पूछे जाने पर अभिषेक ने कहा, 'माना जा रहा है कि जिस शख्स ने हम पर हमला किया, वह एक सरकारी डॉक्टर है और उसका नाम वैभव है.'

आरोपियों ने कार का किया था पीछा : पुलिस 

पुलिस के अनुसार, दोनों पक्षों में झगड़ा होने के बाद आरोपियों ने पीड़ित की कार का पीछा किया, भीड़ बुलाई और वाहन में तोड़फोड़ की. पुलिस ने कहा कि कार के अंदर मौजूद लोगों पर भी हमला किया गया और इस मामले में शिकायत दर्ज कर ली गई है. 

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "घटना के बाद कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है और आगे की जांच जारी है."

उत्तर प्रदेश के हापुड़ में इस महीने की शुरुआत में एक ई-रिक्शा और कार के बीच टक्‍कर हो गई थी, जिसके बाद हुई बहस के बाद महिला को थप्‍पड़ मारने के आरोप में एक पुलिस अधिकारी को निलंबित कर दिया गया था. वीडियो में सादे कपड़ों में एक अधिकारी को हवा में पिस्तौल लहराते और काम पर जा रही एक महिला मजदूर को थप्पड़ मारते देखा जा सकता है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bijapur Naxal Attack: आखिर कौन सी वो 4 चूक हुई जिसके कारण 8 जवानों को शहादत देनी पड़ी?