75 दिनों की देशव्यापी यात्रा पर निकली 120 बाइक सवारों की रैली पहुंची यूपी, CM योगी ने कही ये बात

मुख्यमंत्री ने कहा कि बाइक रैली के माध्यम से फिट इंडिया का संदेश देते हुए गुमनाम शहीदों की अमर गाथा से युवाओं को परिचित कराते हुए नई पीढ़ी में देशभक्ति की भावना जगाने का काम अभिनंदनीय है. 

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
लखनऊ:

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 'फिट इंडिया' का संदेश लेकर देशव्यापी यात्रा पर निकली फ्रीडम मोटर राइडर्स बाइक रैली को राष्ट्रीय एकता का संदेशवाहक कहा है. उन्होंने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर 'फिट इंडिया' का संदेश लेकर निकली यह अनूठी रैली छोटे-छोटे शहरों में युवाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक तो कर रही है, आजादी के गुमनाम नायकों से नई पीढ़ी का परिचय भी करा रही है.  

दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख (सियाचिन बेस कैम्प) हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड होते हुए रैली के उत्तर प्रदेश पहुंचने पर रविवार को सीएम ने रैली में शामिल सभी बाइक सवारों का अभिनंदन किया और आगे की यात्रा के लिए हरी झंडी दिखाकर अपनी शुभकामनाएं दीं. बाइक राइडर से परिचय प्राप्त करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि 18000 किलोमीटर की यह यात्रा राइडर के लिए विविध भाषा, वेशभूषा, खान-पान आदि भारत की विविधतापूर्ण संस्कृति को देखने-समझने का शानदार अवसर है. 

मुख्यमंत्री ने कहा कि बाइक रैली के माध्यम से फिट इंडिया का संदेश देते हुए गुमनाम शहीदों की अमर गाथा से युवाओं को परिचित कराते हुए नई पीढ़ी में देशभक्ति की भावना जगाने का काम अभिनंदनीय है. 

Advertisement

बता दें कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 75 मोटरसाइकिलों पर कुल 120 लोग, जिनमें 10 महिलाएं भी शामिल हैं, 75 दिन की देशव्यापी भ्रमण पर निकले हैं. यह मोटरसाइकिल सवार छह अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं सहित 34 राज्यों और संघशासित प्रदेशों को छुएंगे, 250 से ज्यादा जिलों में जाएंगे और 75 दिनों में 18000 किलोमीटर का लंबा सफ़र तय कर देश के 75 महत्वपूर्ण स्थानों पर आजादी के अमृत महोत्सव का प्रचार करके 24 नवम्बर को वापस नई दिल्ली पहुंचेगी. 

Advertisement

यह भी पढ़ें -
-- राजस्थान कांग्रेस में घमासान : पार्टी के वरिष्ठ नेता से बोले गहलोत - मेरे हाथ में कुछ भी नहीं

-- विपक्षी सभी दल ‘भ्रष्ट' और ‘वंशवादी' हैं: BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इनेलो की रैली पर कहा

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bengal Politics: TMC में मची महाभारत पर क्या ममता बनर्जी की नसीहत उनके सांसद मानेंगे?
Topics mentioned in this article