ताजमहल की टिकट विंडो पर दिखा 5 फुट लंबा अजगर, रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के आगरा में स्थित ताजमहल (Taj Mahal) के पश्चिमी गेट की टिकट विंडो पर मंगलवार सुबह पांच फुट लंबा अजगर सांप के निकलने से पर्यटकों में हड़कंप मच गया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
ताजमहल की टिकट विंडो पर अजगर दिखने से हड़कंप मच गया. (फाइल फोटो)
आगरा:

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के आगरा (Agra) में स्थित ताजमहल (Taj Mahal) के पश्चिमी गेट की टिकट विंडो पर मंगलवार सुबह पांच फुट लंबा अजगर सांप के निकलने से पर्यटकों में हड़कंप मच गया. लगभग आधा घंटे तक अजगर विंडो परिसर में घूमता रहा. इसकी जानकारी लोगों ने ताजमहल के पश्चिमी गेट पर तैनात पर्यटन पुलिस के सिपाहियों को दी, जिन्होंने वाइल्ड लाइफ एसओएस को सूचित किया.

वाइल्डलाइफ एसओएस के श्रेयस पचौरी ने बताया कि कड़ी मेहनत के बाद अजगर को पकड़ लिया गया और उसे कुछ देर निगरानी में रखने के बाद उसके प्राकृतिक स्थल जंगल में छोड़ दिया गया.

VIDEO: अजगर के साथ सेल्फी खिंचवा रहे थे फॉरेस्ट रेंजर, जान पर बन आई

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Mahakumbh 2025: सुरक्षा, ड्रोन, स्पेशल ट्रेन....जानें क्या हैं सरकार की खास तैयारियां
Topics mentioned in this article