मथुरा में सनी लियोनी की न्यू ईयर पार्टी पर बवाल, जानिए संतों में क्यों उबाल

नए साल के जश्न में परफार्म करने के लिए एक्ट्रेस सनी लियोनी धार्मिक नगर मथुरा आने वाली हैं. लेकिन वहां इसका विरोध शुरू हो गया है. लोगों ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर कार्यक्रम निरस्त करने और आयोजक पर कार्रवाई करने की मांग की है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • मथुरा के साधु-संत सनी लियोनी के नए साल के कार्यक्रम का विरोध कर रहे हैं
  • DM को लिखे पत्र में दिनेश फलाहारी महाराज ने कहा कि कार्यक्रम में अश्लीलता परोसी जाएगी, जो अस्वीकार्य है
  • फलाहारी बाबा ने ब्रजभूमि की धार्मिक पवित्रता को बनाए रखने और कार्यक्रम रद्द करने की मांग की है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मथुरा:

उत्तर प्रदेश की धार्मिक नगरी मथुरा में नए साल के अवसर पर होने वाले एक्ट्रेस सनी लियोनी के कार्यक्रम को लेकर विवाद हो गया है. मथुरा के साधु-संत इस कार्यक्रम के विरोध में आ गए हैं. संतों ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर इस कार्यक्रम को रद्द करने और आयोजकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. वहीं सनी लियोनी इस कार्यक्रम का सोशल मीडिया पर प्रचार करती हुई नजर आ रही हैं. उन्होंने एक वीडियो संदेश में लोगों से कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है.

फलाहारी बाबा ने जिलाधिकारी से क्या मांग की है

श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर केस के मुख्य याचिकाकर्ता दिनेश फलाहारी महाराज ने इस कार्यक्रम को लेकर मथुरा के जिलाधिकारी को पत्र लिखा है. अपने पत्र में उन्होंने लिखा है कि नए साल के अवसर पर मथुरा के होटल ललिता ग्राउंड और होटल दा ट्रक में पोर्न स्टार सनी लियोनी का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में अश्लीलता और फूहड़ता परोसने की तैयारी रो रही है. उनका कहना है कि ब्रजभूमि में हमारे अराध्य श्रीकृष्ण कन्हैया ने रासलीलाएं की हैं. उनका कहना है कि दुनिया भर के सनातनी यहां आकर भजन-कीर्तन और पूजा-पाठ करते हैं. ऐसे दिव्य गोलोक भूमि को कुछ लोग साजिश के तहत बदनाम करना चाहते हैं. उनका कहना है कि आयोजक लोगों की धार्मिक भावनाएं भड़काना चाहते हैं. 

सनी लियोनी के कार्यक्रम को निरस्त करने के लिए दिनेश फलाहारी महाराज की ओर से मथुरा के जिलाधिकारी को लिखा गया पत्र.

ये भी पढ़ें: PAN-Aadhaar Link: क्या आपको लिंक करने की जरूरत नहीं? NRI, बुजुर्ग और इन लोगों के लिए बदल गए नियम

फलाहारी बाबा ने अपने पत्र में कहा है कि  ये लोग धार्मिक नगरी को कलंकित करना चाहते हैं. फलाहारी बाबा ने जिलाधिकारी से सनी लियोनी के कार्यक्रम को निरस्त कराकर आयोजकों के खिलाफ कार्रवाई करने की अपीली की है.

ये भी पढ़ें: Silver Prices Crash: चांदी में बड़ी गिरावट, 1 घंटे में 21,500 रुपये गिरी कीमतें, रिकॉर्ड ऊंचाई से औंधे मुंह गिरा भाव

Advertisement
Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Bangladesh Hindus Attacked: Chicken Neck से भारत देगा बांग्लादेश को मुंहतोड़ जवाब?
Topics mentioned in this article