पहले चप्पलों से पीटा फिर फूंका पुतला, राणा सांगा पर सपा सांसद के बयान का गाजियाबाद में विरोध

राणा सांगा पर विवादित टिप्पणी के कारण सपा सांसद रामजी लाल सुमन का जगह-जगह विरोध हो रहा है. इसी कड़ी में बुधवार को गाजियाबाद में हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने सपा सांसद का पुतला फूंका.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

सोलहवीं सदी के राजपूत राजा राणा सांगा को लेकर पर समाजवादी पार्टी सांसद रामजी लाल सुमन की विवादित टिप्पणी का जगह-जगह विरोध हो रहा है. राणा सांगा को लेकर यह विवाद शुरू हुआ समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन के बयान से. उन्होंने राज्यसभा में अपने भाषण के दौरान राजपूत राजा राणा सांगा को गद्दार बता दिया. उनके इस बयान का तुरंत संसद के भीतर से लेकर बाहर तक विरोध शुरू हो गया. 

सपा सांसद रामजीलाल सुमन के बयान का जगह-जगह विरोध

बीजेपी ने रामजीलाल सुमन के बयान को न सिर्फ़ राजपूतों बल्कि पूरे हिंदू समुदाय के लिए अपमान बता दिया. उधर कई इलाकों में रामजीलाल सुमन के बयान के बाद विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए. कई जगह सपा सांसद रामजीलाल सुमन के पुतले फूंके गए.

बुधवार को आगरा में सपा सांसद रामजी लाल सुमन के घर पर करणी सेना ने हमला कर दिया. उनके घर पर तोड़फोड़ की. सपा सांसद के बयान का विरोध बुधवार को गाजियाबाद में हिन्दू युवा वाहिनी ने भी किया. 

हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

गाजियाबाद में मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने सपा के सांसद का पुतला फूंका था तो वहीं आज हिंदू युवा वाहिनी के तरफ से पुतला को पहले चप्पलों से पीटा गया और फिर जलाया गया. बुधवार को हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने रामजीलाल सुमन के पुतले को पहले चप्पलों से पिता और फिर उसे आपके हवाले कर दिया.

हिन्दू युवा वाहिनी गाजियाबाद के जिलाध्यक्ष आयुष त्यागी ने कहा कि वीरों पर सवाल उठाने वाले के डीएनए टेस्ट में गड़बड़ निकेलगी. राणा सांगा के नाममात्र से बाबर की पैंट गीली हो जाती थी. अखिलेश यादव अपने कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई करें नहीं तो 2027 में इसका बनियान तक फाड़ देंगे.

 

Featured Video Of The Day
Mathura News: भिखारी की किस्मत, इंसान से मांगे तो पाप, भगवान से मांगे तो पुण्य? | Khabron Ki Khabar