आगरा की सेंट्रल जेल में हत्या की सजा काट रहे एक कैदी कोविड-19 (COVID-19) पॉजिटिव पाया गया है. उत्तर प्रदेश में यह पहला मामला है, जब जेल के भीतर किसी कैदी को कोरोनावायरस के संक्रमित पाया गया. कैदी को दिसंबर 2019 में यूपी के झांसी की जेल से आगरा स्थानांतरित कर दिया गया था.
हाई ब्लड प्रेशर और ब्रेन स्ट्रोक के सिम्टंप्स की शिकायत के बाद कैदी को आगरा के एनएन मेडिकल कॉलेज में 3 मई को इमरजेंसी विंग में भर्ती कराया गया. यूपी के जेल विभाग के डायरेक्टर जनरल ने कहा, ''शुरुआत में कोरोनावायरस टेस्ट के दौरान कैदी में निगेटिव पाया गया, लेकिन 6 मई को RTPCR टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया.
आगरा जेल के अधिकारियों ने कहा, इस कैदी का 45 दिनों से कोई भी बाहरी संपर्क नहीं है. कोरोनावायरस लॉकडाउन के दौरान जेल में मिलने की अनुमति नहीं है. जेल प्रशासन ने कैदी पर फिर से परीक्षण करने का अनुरोध किया है. जेल में, वह 74 कैदियों के साथ एक बैरक में रह रहा था. इस कैदी के संपर्क में आए 14 कैदियों को भी इसी जेल में क्वारंटाइन कर दिया गया है.
इस कैदी के संपर्क में आने वाले जेल प्रहरियों और अन्य जेल कर्मचारियों की पहचान की गई और आइसोलेट कर दिया गया. बता दें कि आगरा यूपी का COVID-19 हॉटस्पॉट है, जिसमें अधिकतम संख्या में पॉजिटिव मामले हैं.