महाकुंभ 2025: शनिवार सुबह 9 बजे तक 50 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में श्रद्धालुओं की संख्या 50 करोड़ पार होने पर जूना अखाड़े के प्रमुख आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज जी ने सीएम योगी आदित्यनाथ और सरकार को साधुवाद दिया है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Mahakumbh 2025: शनिवार सुबह तक 50 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किया स्नान
लखनऊ:

महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने के लिए हर दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज (Prayagraj Mahakumbh) पहुंच रहे हैं. 13 जनवरी से शुरू हुए महाकुंभ का आज 34वां दिन है. शनिवार सुबह 9 बजे तक 50 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु संगम में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ के ऑफिस ने इसे लेकर खुशी जताई है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट में कहा कि आध्यात्मिकता और भारतीयता के महोत्सव महाकुंभ 2025, प्रयागराज के जरिए संपूर्ण विश्व महान सनातन की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक चेतना से दीप्त हो रहा है.

उन्होंने कहा कि मानवता के इस महोत्सव में 50 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु त्रिवेणी में आस्था और विश्वास की डुबकी लगा चुके हैं, जो भारत की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक एकता का परिचायक है.

भव्य महाकुंभ का संकल्प सिद्ध

सीएमओ की तरफ से आगे कहा गया है कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व में सुरक्षित, सुव्यवस्थित और भव्य महाकुंभ का संकल्प सिद्ध हो रहा है. इस सिद्धि के सूत्रधार सभी पूज्य साधु-संतों, कल्पवासियों और श्रद्धालुओं का अभिनंदन. 

स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज ने कहा धन्यवाद

महाकुंभ में श्रद्धालुओं की संख्या 50 करोड़ पार होने पर जूना अखाड़े के प्रमुख आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज जी ने सीएम योगी आदित्यनाथ और सरकार को साधुवाद दिया है. 

Featured Video Of The Day
Adani Foundation On Women Empowerment: महिला सशक्तीकरण के लिए नया रोड मैप तैयार | NDTV India