डुबकी लगाने के बाद अब दारोगा जी ने गंगा जी में घर की छत से लगाई छलांग, तीसरा वीडियो भी हुआ वायरल

Prayagraj Viral Video: दारोगा चंद्रदीप निषाद का नया वीडियो अब सोशल मीडिया पर उनकी ही तरह तैर रहा है. जिसमें वो छत पर खड़े होकर नीचे छलांग लगाते दिख रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
दारोगा का वीडियो फिर हुआ वायरल

Prayagraj Flood: यूपी के प्रयागराज में भारी बारिश के चलते गंगा और यमुना का पानी उफान पर है. आलम ये है कि यहां कई गली-मोहल्ले पूरी तरह से जलमग्न हो चुके हैं. ज्यादातर लोगों के लिए ये एक बड़ी परेशानी है, लेकिन कुछ लोग खूब मजे भी ले रहे हैं. ऐसे ही यूपी पुलिस के एक दारोगा भी हैं, जिनके घर पर गंगा का पानी आया तो वो इसे कंटेंट की तरह समझने लगे. जब पानी घर के बाहर था तो दारोगा जी ने गंगा में दूध और फूल अर्पित किए. जब पानी उनके घर में घुस आया तो वो हाथ जोड़कर डुबकी लगाने लगे और अब उन्होंने घर की छत से छलांग लगा दी है. 

पानी को वायरल कंटेंट समझ रहे दारोगा जी

यूपी के प्रयागराज से दारोगा चंद्रदीप निषाद फिलहाल इंस्टाग्राम रील बनाने में बिजी हैं, क्योंकि उनके घर और पूरे मोहल्ले में पानी भर चुका है. निषाद ने सोचा कि ये उनके लिए एक मौके की तरह है तो उन्होंने तुरंत लपक लिया. उन्होंने कई ऐसे वीडियो बनाए हैं, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो गए. जहां एक तरफ पूरे प्रयागराज में लोग पानी भरने से बेहाल हैं, वहीं दारोगा जी के सिर पर वायरल होने का भूत सवार है. 

Advertisement

छत से लगा दी छलांग 

दारोगा चंद्रदीप निषाद का नया वीडियो अब सोशल मीडिया पर उनकी ही तरह तैर रहा है. जिसमें वो छत पर खड़े होकर नीचे छलांग लगाते दिख रहे हैं. नीचे गली में गंगा का पानी भरा हुआ है और इसमें दारोगा जी छलांग लगाकर स्विमिंग के मजे ले रहे हैं. उनके साथ परिवार के बाकी लोग भी शामिल हैं, जो कई फीट की ऊंचाई से नीचे छलांग लगाते दिख रहे हैं. 

Advertisement

शिबू सोरेने को क्यों होना पड़ा था अंडरग्राउंड, पत्रकार ने बताया कैसे हुई थी मुलाकात

पहले वायरल हो चुके हैं दो वीडियो

 प्रयागराज के दारोगा चंद्रदीप निषाद के दो वीडियो पहले ही सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं. इनमें से पहले वीडियो में उन्होंने गंगा जी में फूल अर्पित किए और दूध भी चढ़ाया, वहीं दूसरे वीडियो में वो घर के अंदर गंगा जी में डुबकी लगाते दिखे. दोनों ही वीडियो देखकर लोगों ने भी जमकर मजे लिए और कहा कि अब दारोगा जी रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. कुछ लोगों का कहना है कि दारोगा जी सरकार को आईना दिखाने का काम कर रहे हैं. फिलहाल लोग अब उनके चौथे वीडियो का इंतजार कर रहे हैं. 

Featured Video Of The Day
Tripura में Tipra Motha Party ने Election Commission से की Bihar जैसे SIR की मांग |Pradyot Debburman