महाकुंभ: बैरिकेडिंग तोड़ भागी भीड़, मची भगदड़, कमिश्नर ने पहले ही दे दी हादसे की चेतावनी, देखें Video

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में भगदड़ मच सकती है, इस बात का अंदाजा वहां के कमिश्नर को पहले ही हो गया था. इसीलिए वह लगातार लोगों को आगाह कर रहे थे, लेकिन किसी ने उनकी बात पर अमल नहीं किया और हादसा आखिरकार हो ही गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
महाकुंभ में हादसे से पहले ही जारी हो गई थी चेतावनी.
प्रयागराज:

प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में मौनी अमावस्या के अमृत स्नान के दौरान बुरी तरह से भगदड़ (Mahakumbh Stampede) मच गई. इसकी वजह भारी भीड़ का संगम घाट की ओर पहुंचना था. जिसकी वजह से संगम घाट पर दबाव बढ़ने लगा. बेकाबू भीड़ को देखते हुए हादसे का अंदेशा कमिश्नर विजय विश्वास पंत को शायद पहले ही हो गया था, इसीलिए वह लगातार अनाउंसमेंट कर श्रद्धालुओं से घाटों पर न सोने और जल्द स्नान करके वापस जाने की अपील कर रहे थे. 

ये भी पढ़ें- प्रयागराज में हालात सामान्य, पल-पल का अपडेट ले रहे PM मोदी, सुबह से योगी को किया 4 बार फोन

"सोये नहीं, उठें और स्नान करें, भगदड़ मच सकती है"

घाट पर मौजूद कमिश्नर विजय विश्वास पंत का अनाउंसमेंट करते एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह श्रद्धालुओं से कहते नजर आ रहे हैं कि यहां सोते रहने से कोई फायदा नहीं है. क्यों कि जो सोबत है, वो खोबत है.. इसीलिए उठो और स्नान करो, सुरक्षित रहो. वह कह रहे हैं कि और भी लोग आएंगे तो भगदड़ मचने की संभावना है.जो लोग पहले आ गए हैं उनको पहले स्नान करके चले जाना चाहिए. वह लगातार अपील कर रहे हैं कि जो पहले आ गए हैं वह सोये नहीं बल्कि उठें और जल्दी स्नान करें. 

Advertisement

Advertisement

बैरिकेडिंग फलांगे, भागी भीड़, मची भगदड़

वहीं एक और वीडियो सामने आया है, जो भगदड़ से थोड़ी देर पहले का है. इस वीडियो में स्नान के लिए पहुंचने वाले लोग बैरिकेड फलांगकर भागते दिखाई दे रहे हैं. मेला क्षेत्र के इस वीडियो में बेकाबू भीड़ आगे भागती हुई दिखाई दे रही है. दरअसल सही व्यवस्था के लिए सड़क किनारे बैरिकेड बनाए गए थे, ताकि लोग सीधा सड़क पर चल सकें.

Advertisement

Advertisement

लेकिन आगे बढ़ने की होड़ में भीड़ ने बैरिकेड फलांगी और दौड़कर आगे भागने लगे. कुछ इसी तरह का वाक्या संगम के पास बुधवार तड़के हो गया, जब भीड़ आगे बढ़ने के चक्कर में भागने लगी और फिर भगदड़ मची और बड़ा हादसा हो गया.

Featured Video Of The Day
Top Headlines Of March 4: Champions Trophy Semifinal | IND vs AUS | Himani Narwal Murder Case