कथावाचक को 'गार्ड ऑफ ऑनर' पर राजनीतिक रार, यूपी पुलिस ने अपनी सफाई में कहा...

यूपी के बहराइच में कथा वाचक को गॉर्ड ऑफ ऑनर दिए जाने के मामले पर राजनीतिक बवाल शुरू हो गया है. इस पर गुरुवार सपा प्रमुख अखिलेश यादव और नगीना के सांसद चंद्रशेखर ने सवाल उठाया था. इसके बाद से अब प्रदेश के पुलिस प्रमुख ने बहराइच के एसपी से सफाई मांगी है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
बहराइच/लखनऊ:

बहराइच पुलिस लाइन में भागवत कथावाचक पुंडरीक गोस्वामी को पुलिस की ओर से 'गार्ड ऑफ ऑनर' दिए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ने बहराइच के पुलिस अधीक्षक (एसपी) राम नयन सिंह से सफाई मांगी है. वहीं बहराइच पुलिस का कहना है कि कथावाचक को नैतिक उद्बोधन के लिए आमंत्रित किया गया था, जो प्रशिक्षु पुलिसकर्मियों के लिए प्रेरणास्पद रहा.

किस समय का है वायरल वीडियो

बहराइच पुलिस लाइन में नवंबर में पुलिसकर्मियों के प्रशिक्षण के दौरान भागवत कथा का आयोजन किया गया था. इसमें वृंदावन के कथावाचक पुंडरीक गोस्वामी को आमंत्रित किया गया था.कार्यक्रम के दौरान एक अवसर पर पुलिस अधीक्षक की मौजूदगी में कथावाचक को 'गार्ड ऑफ ऑनर' दिया गया.

इस कार्यक्रम के एक माह से अधिक समय बाद गुरुवार को 'गार्ड ऑफ ऑनर' से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यह मामला चर्चा में आया. वीडियो को लेकर समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव और आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर पोस्ट कर सवाल उठाए.इसके बाद पक्ष और विपक्ष में प्रतिक्रियाएं आने लगीं.

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने साधा निशाना

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बृहस्पतिवार को 'एक्स' पर पोस्ट कर कहा,''जब पूरा पुलिस महकमा सलामी में व्यस्त रहेगा, तो प्रदेश का अपराधी मस्त रहेगा. उत्तर प्रदेश में पुलिस अपने काम में नाकाम है. जो उसका असली काम है, वह नहीं कर रही,बल्कि अपनी सीमित क्षमताओं को दूसरी जगह व्यर्थ कर रही है.''

यादव ने कहा,''भाजपा (भारतीय जनता पार्टी) राज में उत्तर प्रदेश में पनप रहे बेतहाशा अपराध और माफिया राज पर लगाम लगाने के बजाय सलाम-सलाम का खेल खेला जा रहा है.'' उन्होंने यह भी कहा,''इस घटना का संज्ञान लेने वाला कोई है या वह भी परेड में शामिल है? भाजपा जाए, तभी पुलिस सही काम में लग पाए.''

Advertisement

चंद्रशेखर आजाद ने इसे संवैधानिक मूल्यों से जुड़ा मुद्दा बताते हुए 'गार्ड ऑफ ऑनर' दिए जाने पर आपत्ति जताई.

यूपी पुलिस ने क्या जानकारी दी है

सपा प्रमुख की प्रतिक्रिया के कुछ घंटों बाद उत्तर प्रदेश पुलिस ने 'एक्स' पर पोस्ट कर कहा, ''जनपद बहराइच में आयोजित एक कार्यक्रम में पुलिस परेड ग्राउंड के अनधिकृत उपयोग का पुलिस महानिदेशक (राजीव कृष्ण) द्वारा संज्ञान लिया गया है.'' पोस्ट में कहा गया,''पुलिस परेड ग्राउंड का उपयोग केवल पुलिस प्रशिक्षण, अनुशासन और आधिकारिक समारोहों के लिए निर्धारित मानकों के अनुसार किया जाना अनिवार्य है. निर्धारित मानकों के उल्लंघन के दृष्टिगत संबंधित पुलिस अधीक्षक से स्पष्टीकरण तलब किया गया है.''

बहराइच पुलिस ने अपनी सफाई में क्या कहा है

वायरल वीडियो में कथावाचक पुंडरीक गोस्वामी को बहराइच पुलिस लाइन में लाल कालीन पर चलते हुए, पुलिस परेड के दौरान सलामी लेते हुए और मंच से संबोधित करते हुए देखा जा सकता है.

Advertisement

वहीं मामले के तूल पकड़ने के बाद बहराइच जिला पुलिस के मीडिया प्रकोष्ठ ने सोशल मीडिया पर बयान जारी कर कहा कि पुलिस प्रशिक्षण के दौरान कर्मियों के मानसिक स्वास्थ्य व मनोबल को सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से योग, ध्यान और प्रेरणादायी कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. इसी क्रम में पुंडरीक गोस्वामी को नैतिक उद्बोधन के लिए आमंत्रित किया गया था, जो प्रशिक्षु पुलिसकर्मियों के लिए प्रेरणास्पद रहा.

ये भी पढ़ें: जी राम जी बिल पर चर्चा के दौरान विपक्षी सांसदों ने फेंके थे कागज, अब निशिकांत दुबे ने विशेषाधिकार हनन का दिया नोटिस

Advertisement

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon: Bengal में ED के खिलाफ FIR दर्ज | Mamata Banerjee |ED Raid
Topics mentioned in this article