नाली में गिराकर की पुलिसवाले की पिटाई, लेकिन थाने पहुंचते ही माफी मांगने लगे आरोपी, UP के पीलीभीत की घटना

पुलिस थाने आते ही आरोपियों के तेवर ही बदल गए और ये हाथ जोड़कर माफी मांगने लगे. पुलिस ने आरोपियों को एसडीएम कोर्ट में पेश किया गया. जहां उन्हें जमानत मिल गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पुलिस थाने आते ही आरोपी गिड़गिड़ाकर माफी मांगने लगे.
पीलीभीत:

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में एक पिता ने अपने बेटों के साथ मिलकर एक सिपाही को पहले नाली में गिराया और फिर उसकी पिटाई कर दी. ये मामला गांव ढका का है. जानकारी के अनुसार चौराहे पर भीड़ लगाने को लेकर विवाद हुआ था. जो कि मारपीट में बदल गया. मीडिया में छपी रिपोर्ट के अनुसार सिपाही महावीर अपने साथी वीरेंद्र के साथ गश्त पर निकले थे. उस समय आरोपी सलामत शाह समेत कई लोग चौराहे पर खड़े थे. ऐसे में वहां से गुजरना मुश्किल हो रहा था. सिपाही महावीर ने सभी को वहां से हटने और घर जाने को कहा. सलामत को छोड़कर हर कोई वहां से चले गया. 

वर्दी फाड़कर लूटा फोन

सलामत शाह महावीर से नोकझोंक करने लगा. कुछ देर में ही सलामत के बेटे सिकंदर, सोनू और तसब्बर भी मौके पर पहुंच गए. इन्होंने महावीर को पीटना शुरू कर दिया और घसीटते हुए नाली में गिरा दिया. इतना ही नहीं  महावीर की वर्दी फाड़ दी . साथ ही  मोबाइल फोन लूट लिया.

आरोपियों को मामला दर्ज कर पकड़ा गया. वहीं जैसे ही आरोपियों को थाने लाया गया उनके तेवर ही बदल गए. हाथ जोड़कर माफी मांगने लगे. पुलिस ने आरोपियों को एसडीएम कोर्ट में पेश किया गया. आरोपियों पर जो धाराएं लगाई गई हैं वो सात साल से कम सजा की हैं. इसलिए इन्हें कोर्ट से जमानत मिल गई. 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Tahawwur Rana: 26/11 Mumbai Attack के साज़िशकर्ता तहव्वुर ने उगले कई राज, पाक को किया 'बेनकाब'