अवैध धर्मांतरण में गिरफ्तार अली, आयशा और रहमान अंकल को पुलिस फिर रिमांड पर लेगी

गिरफ्तार आयशा नूर धर्मांतरण के लिए फंड का इंतजाम करती है. धर्म परिवर्तन के इस नेटवर्क में आम तौर पर हिंदू लड़कियों को मुसलमान बनाया जाता था. ओडिशा की रहने वाली आयशा खुद पहले हिंदू थी. उसने जिस मुस्लिम लड़के से शादी की है वो भी पहले हिंदू था. आयशा का काम हिंदू लड़कियों तक पहुंचने का था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • आगरा धर्मांतरण केस में पुलिस की नजर मास्टरमाइंड अब्दुल रहमान पर, दिल्ली से हो चुकी है गिरफ्तारी
  • आयशा नूर हिंदू लड़कियों को टारगेट करने और फंड जुटाने में सक्रिय, खुद भी धर्मांतरण कर चुकी है
  • अब तक 14 गिरफ्तारियां, पुलिस चार आरोपियों की रिमांड बढ़ाने की तैयारी में
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

आगरा धर्मांतरण केस में यूपी पुलिस की नजर मास्टर माइंड पर है. धर्म परिवर्तन के इस नेटवर्क के सभी तार अब्दुल रहमान से जुड़ते हैं. रहमान को दिल्ली के मुस्तफाबाद से गिरफ्तार किया गया था. आगरा पुलिस ने उसे फिर रिमांड पर लेने की तैयारी की है. अवैध धर्मांतरण के इस केस में पुलिस अब तक 14 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. पुलिस ने इन सबसे बारी बारी से पूछताछ की फिर इनमें से कुछ को आमने सामने बैठा कर पूछताछ किया. 

आगरा पुलिस ने चार आरोपियों को रिमांड पर लेने की फैसला किया है. इन सबको 19 जुलाई को पुलिस रिमांड पर लिया गया था. मंगलवार को रिमांड खत्म हो रहा है. आगरा पुलिस अब्दुल रहमान, मोहम्मद अली, आयाशा नूर और शेखर रॉय से पूछ ताछ जारी रखना चाहती है.

गिरफ्तार आयशा नूर धर्मांतरण के लिए फंड का इंतजाम करती है. धर्म परिवर्तन के इस नेटवर्क में आम तौर पर हिंदू लड़कियों को मुसलमान बनाया जाता था. ओडिशा की रहने वाली आयशा खुद पहले हिंदू थी. उसने जिस मुस्लिम लड़के से शादी की है वो भी पहले हिंदू था. आयशा का काम हिंदू लड़कियों तक पहुंचने का था. फिर शुरू होता था उस लड़की के रेडिकलाइजेशन का काम. आयशा इस काम के लिए पैसे का इंतजाम भी करती थी. अब्दुल रहमान उसे गाइड किया करता था. कोलकाता से गिरफ्तार आयशा के पति शेखर रॉय को भी पुलिसवालों ने रिमांड पर लेने का मन बनाया है. 

पीयूष सिंह पंवार उर्फ़ मोहम्मद अली को भी आगरा पुलिस रिमांड पर लेने जा रही है. पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार ने कहा कि बाक़ी आरोपियों से जितनी जानकारी लेनी थी वो मिल चुकी है. जयपुर के अली ने भी पुलिस को महत्वपूर्ण जानकारियाँ दी है. अली भी लव जिहाद की शिकार है. पर अब वो घरवापसी करने के मूड में है 
 

Featured Video Of The Day
Delhi: Moti Nagar में सोमवार को लगी भीषण आग में गई 4 लोगों की जान, लिया गया सख्त एक्शन
Topics mentioned in this article