पीएम मोदी के नाम नया रिकॉर्ड, आज 50वीं बार अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचेंगे, देंगे ये सौगात

वाराणसी में पीएम मोदी 1629.13 करोड़ रुपये की 19 योजनाएं का उद्घाटन  और 2255.05 करोड़ रुपये की 25 योजनाएं का शिलान्यास करेंगे. इसके साथ ही वह बनास (अमूल) से जुड़े प्रदेश के लाखों दुग्ध उत्पादक किसानों को 106 करोड़ रुपये का बोनस भी ट्रांसफर कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
पीएम मोदी ने नाम नया रिकॉर्ड.
वाराणसी:

पीएम नरेंद्र मोदी  11 अप्रैल को 50वीं बार अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचेंगे. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के आठ साल पूरे होने के बाद प्रधानमंत्री मोदी का ये पहला वाराणसी दौरा (PM Modi 50th Varanasi Visit)  होगा. इस मौके पर वह काशी से जनहित की 3884.18 करोड़ रुपये की 44 विकास योजनाओं की सौगात पूर्वांचल को देंगे. पीएम मोदी करीब ढाई घंटे तक वाराणसी में रहेंगे. इस दौरान वह राजातालाब के मेहदीगंज में जनसभा को भी संबोधित करेंगे. 

पीएम मोदी 1629.13 करोड़ रुपये की 19 योजनाएं का उद्घाटन  और 2255.05 करोड़ रुपये की 25 योजनाएं का शिलान्यास करेंगे. इसके साथ ही वह बनास (अमूल) से जुड़े प्रदेश के लाखों दुग्ध उत्पादक किसानों को 106 करोड़ रुपये का बोनस भी ट्रांसफर कर सकते हैं. साथ ही तीन जीआई को सर्टिफिकेट और 70 वर्ष से अधिक आयु के तीन बुजुर्गों को आयुष्मान कार्ड देने का कार्यक्रम भी प्रस्तावित है. पीएम मोदी 3884.18 करोड़ रुपये की 44 परियोजनाएं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे.

1629.13 रुपये की इन 19 योजनाओं का लोकार्पण

1-जल जीवन मिशन के अंतर्गत 130 ग्रामीण पेयजल योजनाओं का निर्माण
2- उमरहा से अटेसुवा तक सड़क मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य
3 -बाबतपुर से जमालापुर तक सड़क मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढीकरण कार्य
4 -वाराणसी-भदोही मार्ग से सेवापुरी ब्लाक तक सड़क मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढीकरण कार्य
5-रामनगर-पंचवटी तिराहा से एनएच-19 तक किला कटरिया सड़क मार्ग का सुदृढ़ीकरण कार्य
6-वाराणसी पुलिस लाइन परिसर में ट्रांजिट हॉस्टल का निर्माण कार्य 
7 -पीएसी रामनगर परिसर में सुरक्षाकर्मी बैरक का निर्माण कार्य
8 - वाराणसी नगर के 6 वार्डों का सौंदर्यीकरण एवं पर्यटन विकास कार्य
9-वाराणसी में सामने घाट का पुनर्विकास कार्य
10 - रामनगर, वाराणसी में शास्त्री घाट का पुनर्विकास कार्य 
11 - रोहनिया में मांडवी तालाब का पर्यटन विकास कार्य
12 -राजकीय पॉलिटेक्निक, ग्राम कुरु, पिंडरा का निर्माण कार्य
13 सरदार वल्लभ भाई पटेल राजकीय महाविद्यालय, ग्राम बरकी सेवापुरी का निर्माण कार्य
14 -वाराणसी के ग्रामीण क्षेत्र में 100 आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण कार्य
15 - वाराणसी के ग्रामीण क्षेत्र में 356 पुस्तकालयों का स्थापना कार्य
16-वाराणसी शहर में महत्वपूर्ण स्थलों पर स्कल्पचर स्थापित किये जाने का कार्य
17 - 400 केवी सब स्टेशन और संबंधित ट्रांसमिशन लाइनें, साहूपुरी, चंदौली
18 - 400 केवी सब स्टेशन और संबंधित ट्रांसमिशन लाइन, मछलीशहर जौनपुर
19 - 400 केवी सब स्टेशन और संबंधित ट्रांसमिशन लाइनें, भदौरा गाजीपुर

Advertisement

2255 .05 करोड़ की इन 25 योजनाओं का शिलान्यास 

1-लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट वाराणसी के समीप एनएच-31 पर अंडर पास टनल का निर्माण
2- वाराणसी में विद्युत तंत्र प्रणाली के उन्नयन व आधुनिकीकरण के कार्य
3-वाराणसी नगर में एम.एस.एम.ई. यूनिटी मॉल का निर्माण कार्य
4- वाराणसी रिंग रोड तथा सारनाथ के मध्य सड़क सेतु का निर्माण कार्य-
5 -भिखारीपुर तिराहे पर फ्लाईओवर का निर्माण
6- मंडुवाडीह चौराहे पर फ्लाईओवर का निर्माण
7 - काजीसराय से गैरहा मुर्दहा सड़क मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढीकरण कार्य
8-कुरु कोइलर से धौकलगंज सरावां सड़क मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढीकरण कार्य
9-हाथीवार चुरापुर बाबतपुर सड़क मार्ग का चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण कार्य
10-बाबतपुर से चौबेपुर तक सड़क मार्ग का नवीनीकरण कार्य
11-पुलिस लाइन वाराणसी में आवासीय छात्रावास का निर्माण कार्य
12-वाराणसी में थाना शिवपुर के प्रशासनिक भवन का निर्माण कार्य
13-वाराणसी में थाना मिर्जामुराद के प्रशासनिक भवन का निर्माण कार्य
14 -वाराणसी में थाना लालपुर पांडेयपुर के प्रशासनिक भवन का निर्माण कार्य 
15-वाराणसी में थाना बड़ागांव के प्रशासनिक भवन का निर्माण कार्य
16-वाराणसी शहर में विभिन्न पार्कों का सौंदर्यीकरण कार्य
17-वाराणसी मोहनसराय स्थित ट्रांसपोर्ट नगर योजना के विकास कार्य 
18 -शिवपुर वाराणसी में मिनी स्टेडियम का निर्माण कार्य
19 - भेलूपुर वाराणसी में ग्रिड से जुड़ा ग्राउंड / रूफटॉप डब्ल्यूटीपी पर 1 मेगावाट का सौर ऊर्जा संयंत्र 
20-वाराणसी शहर में स्मार्ट क्लास के साथ 77 प्राथमिक विद्यालय भवनों का नवीनीकरण-
21- उदय प्रताप कॉलेज, वाराणसी में सिंथेटिक हॉकी टर्फ मैदान, फ्लड लाइट, दर्शक दीर्घा और खिलाड़ियों की सुविधाओं का निर्माण
22-वाराणसी की 40 ग्राम पंचायतों में सामुदायिक भवनों का निर्माण कार्य
23-कस्तूरबा गांधी विद्यालय, चोलापुर, वाराणसी के भवन का निर्माण कार्य
24 -220 केवी सब स्टेशन का निर्माण कार्य सम्पूर्णानन्द विश्वविद्यालय वाराणसी
25-132 केवी सबस्टेशन का निर्माण कार्य, गाजीपुर
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mohammad Shahabuddin का काला इतिहास...34 से ज्यादा संंगीन अपराध | Inter State Gangster | NDTV India