UPSC की परीक्षा में नकल का वीडियो वायरल, जांच में कुछ और ही निकली सच्चाई; अब उठ रहे सवाल

Paper Leak Video Viral: सोशल मीडिया पर पेपर लीक का एक वीडियो वायरल हो रहा था. जिसे देश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा UPSC की परीक्षा में हो रही धांधली बताया गया था. यूपीएससी का नाम आते ही इसकी जांच शुरू हुई. फिर कहानी कुछ और ही निकली.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पेपर लीक के वायरल वीडियो से लिए गए स्क्रीनशॉट.

Paper Leak Video Viral: बीते दिनों सोशल मीडिया पर पेपर लीक का एक वीडियो वायरल हुआ था. दावा किया गया था कि यह परीक्षा यूपीएससी की परीक्षा के दौरान की है. मतलब की देश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा का पेपर लीक हुआ. पेपर लीक के इस वायरल वीडियो में यूपीएससी का नाम आते ही मामला हाईप्रोफाइल हो गया. फिर मामला प्रधानमंत्री कार्यालय तक जा पहुंचा. पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मच गया. साइबर सेल की जांच में पता चला कि यह वीडियो बाराबंकी के सिटी लॉ कॉलेज का है.

वायरल वीडियो में एक परीक्षा में नकल हो रही है. दावा है कि देश की सबसे प्रतिष्ठित UPSC परीक्षा में हो रहे नकल का यह प्रमाण है. लेकिन जब जांच की गई तो सच्चाई कुछ और ही निकली. 

बाराबंकी के सिटी लॉ कॉलेज से पेपर आउट

दरअसल यह यूपी के बाराबंकी के एक कॉलेज में हो रही नकल का वीडियो है. बाराबंकी के सिटी लॉ कॉलेज में 27 फरवरी को विधि की परीक्षा की प्रथम पाली का वीडियो था. इसे गलत तरीके से IAS परीक्षा का बताकर वायरल किया गया. 

Advertisement

बंदायू के एक शख्स ने पोस्ट किया था वीडियो

बाराबंकी के साइबर पुलिस ने ऑफ कैमरा बताया कि वीडियो बदायूं के एक व्यक्ति ने पोस्ट किया था. उनके अनुसार यह प्रधानमंत्री, भारत सरकार और संघ लोक सेवा आयोग की छवि को नुकसान पहुंचाने की साजिश थी. इससे परीक्षार्थियों को भ्रमित करने की भी कोशिश की गई.

Advertisement

साइबर थाने में डॉ. राकेश प्रजापति शिल्पकार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी करेगी. अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. देश की प्रतिष्ठित परीक्षा को इस तरह से बदनाम करना गलत है. मामले में सख्त करवाई की जाएगी.

Advertisement

लॉ कॉलेज पर क्या होगी कार्रवाई, उठ रहे सवाल

फ़िलहाल इस वीडियो की सच्चाई ने UPSC की साख तो बचा ली लेकिन सवाल ये कि क्या लॉ कॉलेज में नकल होने जायज़ है? ऐसे में वीडियो वायरल करने वाले के साथ अगर लॉ कॉलेज पर कार्रवाई नहीं हुई तो भी एक बड़ा सवाल अधूरा रह जाएगा. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: राष्ट्रपति से मिल रहे हैं गृहमंत्री Amit Shah | Breaking News