भ्रष्ट हैं CM योगी, 2027 में बनेगी PDA की सरकार : अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि भाजपा की नीतियों से प्रदेशवासियों को तबाही के सिवा कुछ नहीं मिला है. उन्होंने कहा कि भाजपा भ्रष्टाचार में पूरी तरह से डूबी हुई है.अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा में माफियाओं की भरमार है और वह जनता की नहीं सुनना चाहती.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
लखनऊ:

समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधते हुए कहा कि हमारा लक्ष्य 2027 में विधानसभा चुनाव को जीत कर पीडीए की सरकार बनाना और मौजूदा सरकार से सत्ता से बाहर करना है.

सपा मुख्यालय से जारी एक बयान के अनुसार, अखिलेश यादव यहां पार्टी मुख्यालय में राष्ट्रीय और प्रदेश संगठनों के पदाधिकारियों की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे.

अखिलेश यादव ने कहा, “हमारा लक्ष्य 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव को जीत कर पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) की सरकार बनाना है.” उन्होंने कहा, “समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने के लिए अभी से सभी बूथ स्तर तक संगठन को और मजबूत करना है. जनता भाजपा सरकार से त्रस्त है. जनता लोकतंत्र और संविधान विरोधी भाजपा सरकार को हटाने के लिए तैयार बैठी है.”

अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि भाजपा की नीतियों से प्रदेशवासियों को तबाही के सिवा कुछ नहीं मिला है. उन्होंने कहा कि भाजपा भ्रष्टाचार में पूरी तरह से डूबी हुई है.अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा में माफियाओं की भरमार है और वह जनता की नहीं सुनना चाहती.

बयान के अनुसार, अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा, “प्रदेश का दुर्भाग्य है कि यहां सत्ता में विराजमान योगी जी योगी नहीं है. वह भ्रष्ट योगी है. वह ईमानदार भी नहीं है.” उन्होंने कहा “भाजपा सरकार में कानून-व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो गयी है. महंगाई चरम पर है. किसान, नौजवान, मजदूर, व्यापारी, शिक्षक, अधिवक्ता सभी परेशान है.”

यादव ने याद दिलाया, “समाजवादी पार्टी के पास डॉ. राममनोहर लोहिया, बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की विचारधारा और नेताजी मुलायम सिंह यादव के संघर्ष की विरासत है.” उन्होंने कहा “सामाजिक न्याय की लड़ाई समाजवादी ही लड़ते रहे है और आज भी संघर्ष जारी है. जातीय जनगणना के माध्यम से हर एक की समानुपातिक भागीदारी निश्चित हो सकेगी.”

अखिलेश यादव ने कहा कि लोकतंत्र की बुनियादी आत्मा संविधान है और भाजपा संविधान को ही बदलना चाहती है. बैठक में राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव, नेता विरोधी दल विधानसभा माता प्रसाद पाण्डेय, नेता प्रतिपक्ष विधान परिषद लाल बिहारी यादव, राष्ट्रीय सचिव राजेन्द्र चौधरी तथा प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल भी उपस्थित थे.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Parliament Session: 'Jaya Amitabh Bachchan' कहने पर फ‍िर भड़कीं Jaya Bachchan | Rajya Sabha