'CM की भाषा विभाजनकारी है', योगी आदित्यनाथ के 'बाबर युग' वाले बयान विपक्ष का प्रहार

मुख्यमंत्री ने अयोध्या में 43वें रामायण मेले का उद्घाटन करने के बाद कहा, “ आप देखें कि पड़ोसी देशों में हमारे दुश्मन किस प्रकार का कृत्य कर रहे हैं. 500 वर्ष पहले बाबर के एक जनरल ने अयोध्या और संभल में जो कृत्य किए थे ठीक वैसा ही आज बांग्लादेश में हो रहा है. इन तीनों जगहों पर कृत्यों की प्रकृति और डीएनए समान है.”

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्ली:

विपक्ष ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ‘बाबर युग' वाली टिप्पणी को लेकर उन पर तीखा प्रहार किया और कहा कि वह विभाजन तथा झूठ की राजनीति कर रहे हैं. योगी आदित्यनाथ ने विपक्षी दलों पर समाज को बांटने का आरोप लगाते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि अयोध्या व संभल में मुगल शासक बाबर की सेना ने जो किया और आज जो बांग्लादेश में हो रहा है, उसका डीएनए एक ही है.

मुख्यमंत्री ने अयोध्या में 43वें रामायण मेले का उद्घाटन करने के बाद कहा, “ आप देखें कि पड़ोसी देशों में हमारे दुश्मन किस प्रकार का कृत्य कर रहे हैं. 500 वर्ष पहले बाबर के एक जनरल ने अयोध्या और संभल में जो कृत्य किए थे ठीक वैसा ही आज बांग्लादेश में हो रहा है. इन तीनों जगहों पर कृत्यों की प्रकृति और डीएनए समान है.”

आदित्यनाथ की टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तारिक अनवर ने कहा कि उनकी भाषा एक मुख्यमंत्री के अनुरूप नहीं है. अनवर ने कहा, ‘‘यह आश्चर्यजनक और दुखद है कि भाजपा के एक बड़े नेता और उत्तर प्रदेश जैसे बड़े राज्य के मुख्यमंत्री होने के नाते वह ऐसी भाषा का इस्तेमाल करते हैं जिसका उद्देश्य लोगों को विभाजित करना है.''

कांग्रेस सांसद मोहम्मद जावेद ने बांग्लादेश और उत्तर प्रदेश के संभल के घटनाक्रम पर दुख व्यक्त किया. उन्होंने कहा, ‘‘निर्दोष लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. पांच लोग मारे गए हैं और विपक्ष के नेता को संभल जाने से रोका जा रहा है. हम सरकार से न्याय की मांग करेंगे.''

Advertisement

समाजवादी पार्टी के सांसद धर्मेंद्र यादव ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार को झांसी के अस्पताल में नवजात शिशुओं की मौत, बेरोजगारी, किसानों की आय, बिजली, सड़क और खाद के मुद्दे पर चिंता करनी चाहिए.''

यादव ने कहा, ‘‘अगर वह (आदित्यनाथ) इतने ही धार्मिक व्यक्ति हैं, तो उन्हें हमें बताना चाहिए कि वह कैलाश मानसरोवर को चीन से कब मुक्त कराएंगे. देश के हिंदू चाहते हैं कि उन्हें कैलाश मानसरोवर के लिए वीजा की जरूरत नहीं होनी चाहिए.'' सपा सांसद इकरा हसन ने संभल के मामले का उल्लेख करते हुए कहा कि आखिर हिंसा क्यों हुई?

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘‘जहां तक ​​बाबर का सवाल है... ऐसी चीजों की कोई प्रासंगिकता नहीं है क्योंकि हमारे पास अब लोकतंत्र है. हमारे देश में एक संविधान और लोकतंत्र है, और हमें इसके अनुसार काम करना चाहिए. पहले उन्हें (योगी आदित्यनाथ) इन चीजों का पालन करना चाहिए.''

शिवसेना (उबाठा) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने भी आदित्यनाथ पर निशाना साधा और सवाल किया कि प्रधानमंत्री बांग्लादेश के बारे में बात क्यों नहीं कर रहे हैं?

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘‘मैं राज्यसभा में इस पर चर्चा की मांग कर रही हूं, लेकिन मुझे इसका जिक्र नहीं करने दिया जा रहा. उनकी पूरी राजनीति ‘बंटेंगे तो कटेंगे', ‘एक हैं तो सेफ हैं' की है. इसका उद्देश्य लोगों को बांटना है. पहले भी ये लोग विभाजनकारी राजनीति में शामिल थे और आज भी वे वही काम कर रहे हैं.''

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Prayagraj Maha Kumbh 2025: प्रयागराज में अखाड़ों की धूम और तैयारियों की खास झलक! शाही स्नान का क्या है महत्व?