ऑपरेशन सिंदूर के जश्न में बच्चे ने पाकिस्तान मुर्दाबाद का लगाया नारा तो युवकों ने चाकू से किया हमला

गल्ला मंडी में पाकिस्तान में आतंकियों पर किए गए ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा हो रही थी. इसी दौरान सुरजीत ने हिंदुस्तान जिंदाबाद और पाकिस्तान मुर्दाबाद नारे लगा दिए. जिस पर वहां पर मौजूद कुछ युवक भड़क गए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पाकिस्तान मुर्दाबाद का लगाया नारा तो बच्चे पर चाकू से हमला

नई दिल्ली: पाकिस्तान में आतंकवादियों के ठिकाने पर भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद पूरा भारत जश्न मना रहा है. हर कोई भारतीय सेना के एक्शन की तारीफ कर रहा है. हालांकि, यूपी के शाहजहांपुर में ऑपरेशन सिंदूर को लेकर बुधवार को एक बच्चे के द्वारा जश्न मनाना कुछ लोगों को नागवार गुजरा है. बच्चे ने पाकिस्तान पर भारत की स्ट्राइक का जश्न मनाते हुए पाकिस्तान मुर्दाबाद का नारा लगाया तो यह देख दो युवक भड़क गए. दोनों ने बच्चे पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया. हमले में बच्चा घायल हो गया, उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ऑपरेशन सिंदूर पर हो रही थी चर्चा

घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने हमलावर युवकों की पिटाई कर दी. उसके बाद उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में ले लिया है और पीड़ित की तहरीर पर कार्रवाई शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार, घटना पुवायां गल्ला मंडी की है, जहां धर्मांगदापुर का रहने वाला 8 साल का सुरजीत अपने पिता के साथ गल्ला मंडी आया था.

पुवायां नवीन गल्ला मंडी में पाकिस्तान में आतंकियों पर किए गए ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा हो रही थी. इसी दौरान सुरजीत ने हिंदुस्तान जिंदाबाद और पाकिस्तान मुर्दाबाद नारे लगा दिए. उसकी इस बात पर वहां मौजूद मोहीद खान और वसीम नाराज हो गए. मोहीद ने वसीम के साथ मिलकर सुरजीत की पिटाई कर दी.

Advertisement

गुस्साए युवकों ने बच्चे पर किया हमला

इसके साथ ही मोहीद और वसीम ने सुरजीत पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया. हमले में सुरजीत के हाथ पर लगे चाकू से गहरा घाव हो गया, जिससे वह जमीन पर गिर पड़ा. वहां काम कर रहे मजदूरों ने दोनों हमलावरों की पिटाई करते हुए पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Advertisement

घटना की जानकारी मिलते ही हिंदू युवा संगठन भारत के कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंच गए और अपने संगठन के संस्थापक अध्यक्ष अवनीश मिश्रा को भी मौके पर बुला लिया. घटना के बाद हिंदू युवा संगठन भारत के कार्यकर्ता कोतवाली पहुंचे और पीड़ित परिवार के साथ कानूनी कार्रवाई की मांग करने लगे.

Advertisement

हिंदू युवा संगठन भारत के अवनीश मिश्रा ने कहा कि एक बच्चे ने जब अपने देश की भारतीय सेना की कार्रवाई पर हिंदुस्तान जिंदाबाद और पाकिस्तान मुर्दाबाद का नारा लगाया तो देश में छुपे गद्दार मोहीद और वसीम ने बच्चों पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया ऐसे गद्दारों को सख्त सजा मिलनी चाहिए. फिलहाल पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेकर दी गई तारीख के आधार पर कार्यवाही शुरू कर दी है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Loud & Clear Message To Pak, End Of Terror Groups Like Jem And Let