ओम प्रकाश राजभर बदलेंगे अपनी पार्टी का चुनावी निशान, जानिए क्या है वजह

राजभर ने बताया कि विधानसभा और लोकसभा चुनाव में विपक्षी दल उनके प्रत्याशी के ख़िलाफ़ हॉकी निशान से डमी प्रत्याशी उतार देते थे. इसकी वजह से हर विधानसभा सीट पर उनकी पार्टी को नुकसान होता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
लखनऊ:

यूपी में बीजेपी की सहयोगी दल सुभासपा अपना चुनाव चिन्ह बदलने की तैयारी में है. सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी 
(Suheldev Bharatiya Samaj Party) के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने फ़ैसला लिया है कि चुनाव चिन्ह छड़ी को बदलकर चाभी चुनाव निशान अब उनकी पार्टी का होगा. एनडीटीवी से बात करते हुए राजभार ने बताया कि छड़ी चुनाव चिन्ह की वजह से हर चुनाव में उनके दल को नुक़सान हो रहा है. इसे देखते हुए अब तय किया गया है कि चाभी चुनाव निशान पार्टी का प्रतीक बनेगा. 

राजभर ने बताया कि विधानसभा और लोकसभा चुनाव में विपक्षी दल उनके प्रत्याशी के ख़िलाफ़ हॉकी निशान से डमी प्रत्याशी उतार देते थे. इसकी वजह से हर विधानसभा सीट पर औसतन चार से छह हज़ार वोट छड़ी की जगह हॉकी को मिलते थे. कुछ ऐसा ही बीते लोकसभा चुनाव में हुआ जब घोसी सीट पर हॉकी चुनाव निशान वाली महिला प्रत्याशी को 48 हज़ार से ज़्यादा वोट मिल गये. यूपी सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि चुनाव निशान छोड़कर बाक़ी कुछ भी नहीं बदलेगा. पार्टी का नाम सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी और झंडे का रंग पीला ही रहेगा.

संगठन के लिहाज़ से सुभासपा में एक प्रदेश अध्यक्ष के अलावा चार अलग-अलग छात्रों के क्षेत्रीय अध्यक्ष पार्टी का संगठन चलायेंगे. बताते चलें कि सुभासपा ने पिछला विधानसभा चुनाव समाजवादी पार्टी के साथ मिलकर लड़ा था वहीं 2024 के लोकसभा चुनाव में ओम प्रकाश राजभर की पार्टी एनडीए में शामिल हो गई थी. 

ये भी पढ़ें-: 

राजभर के विधायक बेदी राम ने पेपर लीक मामले में गिरफ्तारी की खबरों को बताया अफवाह, कहा- 'ये फंसाने की साजिश'

Featured Video Of The Day
Dawood Ibrahim से मेरा...: बयान पर बवाल के बाद अब Mamta Kulkarni ने कही ये बात | Underworld | NDTV
Topics mentioned in this article