यूपी में एक भी स्कूल बंद नहीं होने देंगे... लखनऊ में AAP के धरने-प्रदर्शन में बोले संजय सिंह

संजय सिंह ने कहा कि प्रदेश की जनता को भी शंखनाद करना होगा, जिससे वे लोग जागें जो शिक्षा के मंदिर बंद कर मदिरालय खोलने की तैयारी में हैं. उन्होंने कहा कि जब तक प्रदेश का एक भी बच्चा शिक्षा से वंचित रहेगा, आम आदमी पार्टी का संघर्ष जारी रहेगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
संजय सिंह ने कहा कि जब तक स्कूल बंद करने की योजना रद्द नहीं हो जाती है, तब तक आंदोलन रुकेगा नहीं.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • AAP ने उत्तर प्रदेश में सरकारी स्कूलों के बंद होने के निर्णय के खिलाफ ईको गार्डन में धरना-प्रदर्शन किया.
  • AAP के प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने कहा कि पार्टी यूपी में एक भी सरकारी स्कूल बंद नहीं होने देगी.
  • उन्‍होंने कहा कि स्कूल बंद करने की योजना जब तक पूरी तरह से रद्द नहीं हो जाती, तब तक आंदोलन रुकेगा नहीं.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
लखनऊ:

उत्तर प्रदेश में सरकारी स्कूलों को लेकर राज्‍य सरकार के हालिया निर्णय को लेकर आम आदमी पार्टी ने शनिवार को ईको गार्डन में धरना-प्रदर्शन किया. इस दौरान राज्यसभा सांसद और पार्टी के प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने साफ कहा कि आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश में एक भी सरकारी स्कूल बंद नहीं होने देगी. उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे हर उस स्कूल पर जाएं, जिसे बंद किया गया है और देखें कि क्या वह दोबारा खुला है या नहीं.

संजय सिंह ने विरोध प्रदर्शन के दौरान कहा कि कहा कि सरकार को आम जनता और पार्टी के विरोध के कारण स्कूल बंद करने की 1 किलोमीटर दूरी और 50 छात्रों की शर्त वाले निर्णय पर पीछे हटना पड़ा, जो जनता की आंशिक जीत है. हालांकि जब तक प्रदेश के अंतिम स्कूल को भी बंद करने की योजना पूरी तरह रद्द नहीं हो जाती है, तब तक यह आंदोलन रुकेगा नहीं.

जनता को भी शंखनाद करना होगा: संजय सिंह

संजय सिंह ने शंख बजाकर भाषण की शुरुआत की और कहा कि प्रदेश की जनता को भी शंखनाद करना होगा, जिससे वे लोग जागें जो शिक्षा के मंदिर बंद कर मदिरालय खोलने की तैयारी में हैं. उन्होंने सवाल उठाया कि क्या यह न्याय है कि शराब की दुकानें तीन सौ मीटर पर खोली जा रही हैं और स्कूल खोलने के लिए तीन किलोमीटर की बाध्यता लागू की जा रही है?

उन्होंने योगी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि यह फैसला गरीबों, दलितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों के बच्चों को शिक्षा से दूर करने की साजिश है. जब तक प्रदेश का एक भी बच्चा शिक्षा से वंचित रहेगा, आम आदमी पार्टी का संघर्ष जारी रहेगा.

यह आंदोलन अब निर्णायक मोड पर: दिलीप पांडेय

पार्टी के उत्तर प्रदेश सह प्रभारी दिलीप पांडेय ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यह आंदोलन अब निर्णायक मोड़ पर है और अगर सरकार को लगता है कि वह थोड़ी छूट देकर जनता की आंखों में धूल झोंक सकती है, तो यह उसकी भारी भूल है.

वहीं प्रदेश के सह प्रभारी और दिल्ली के विधायक अनिल झा ने कहा कि भाजपा सरकार साजिश करके दलित, पिछड़ा, आदिवासी, गरीब के बच्चों को शिक्षा से वंचित रखना चाहती है सरकार के फैसले को किसी कीमत पर लागू नहीं होने दिया जाएगा.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Jammu Kashmir के Kulgam Encounter में 4 आतंकी ढेर, सुरक्षा बलों का Operation जारी | BREAKING NEWS
Topics mentioned in this article