झाड़ियां में आग लगी भीषण आग, तीन गाड़ियों ने आग पर काबू पाया, कोई जनहानि नहीं   

सीएफओ प्रदीप कुमार ने बताया कि फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी और जेपी विज की दो गाड़ियों की मदद से आग को काबू बुझा दिया गया है. अभी भी आग सुलग रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

नोएडा के सेक्टर 128 स्थित जेपी विज टाउन मे खाली प्लॉट में रखी झाड़ियां में आग लग गई. आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया और आसपास के क्षेत्र की झाड़ियों को भी अपनी चपेट में ले लिया. आग  इतनी भीषण थी कि उसकी लपटे दूर से ही नजर आ रही थे. इसको देखकर लोगों में दहशत पैदा हो गई और तत्काल इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई.

सीएफओ प्रदीप कुमार ने बताया कि फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी और जेपी विज की दो गाड़ियों की मदद से आग को काबू बुझा दिया गया है. अभी भी आग सुलग रही है और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां उसे कूल डाउन करने में जुटी हैं. इस आग से कोई जन हानि नहीं हुई है. आग लगने के कारण की जांच की जा रही है.

आग के बुझने तक इसके आसपास की सड़कों पर वाहन काफी धीमी गति से चले. ज्यादातर लोग डरे हुए थे. खासकर सीएनजी वाहनों के ड्राइवर तो जल्द से जल्द वहां से निकलने की कोशिश करते दिख. वहीं कई लोग घटना का वीडियो भी बनाते दिखे.

Featured Video Of The Day
Donald Trump की Gaza के पुनर्निर्माण की योजना को मित्र Arab देशों ने ही की खारिज | NDTV Xplainer