प्रतीकात्मक फोटो.
नोएडा:
नोएडा में सात समूह आवासीय परियोजनाओं और एक औद्योगिक इकाई पर वित्त वर्ष 2021-22 में पानी के बिल का 8.16 करोड़ रुपये का भुगतान बकाया है. नोएडा प्राधिकरण ने बुधवार को इस मामले में नोटिस जारी किए. यह जानकारी अधिकारियों ने दी.
एक आधिकारिक दस्तावेज के अनुसार, जिन आवासीय परियोजनाओं का भुगतान लंबित है, उनमें एसोटेक कॉन्ट्रैक्ट्स (इंडिया) की दो इकाइयां और एसडीएस इंफ्राटेक, आम्रपाली ईडन पार्क डेवलपर्स, सुपरटेक लिमिटेड, लॉजिक्स इंफ्राटेक और रानी प्रमोटर की एक-एक इकाइयां शामिल हैं.
दस्तावेज के अनुसार नोएडा के फेज-दो क्षेत्र में औद्योगिक इकाई जीटीएस प्राइवेट लिमिटेड को बकाए का भुगतान करना है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)Featured Video Of The Day
Weather Update: रुद्रप्रयाग में भयानक भूस्खलन, लोगों ने भागकर बचाई जान | Uttarakhand Landslide