नोएडा के सेक्टर 16 में दहशत मचाने वाला थार चालक गिरफ्तार, जानिए क्या कार्रवाई हुई

 Viral Video Of Thar Driver: एक थार ड्राइवर ने नोएडा में ऐसा आतंक मचाया कि हर कोई दहशत में आ गया. जानिए पूरा मामला

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Noida Viral Video Of Thar Driver: आरोपी छार चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

Viral Video Of Thar Driver: नोएडा के सेक्टर 16 का बीते 10 मार्च का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक काली रंग की थार गाड़ी का चालक लापरवाही से उल्टी दिशा में गाड़ी चला रहा है और एक वैगनआर कार समेत आधा दर्जन से भी ज्यादा वाहनों को टक्कर मारते हुए भागता दिख रहा है.

देखें घटना का VIDEO

इस दौरान वह एक स्कूटी पर सवार दो युवकों को भी कुचलते हुए भागता है. ये तो गनीमत रही कि दोनों स्कूटी सवार थार चालक की हरकतें देखते हुए बेहद सतर्क थे और स्कूटी को पीछे धकेलने लगते हैं और अपनी जान बचा लेते हैं.

इस घटना से वहां मौजूद हर कोई दहल गया था. किसी ने इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दी तो देखते-देखते ये वायरल हो गया. पुलिस तक ये मामला पहुंचा तो उसने भी थार चालक की तलाश शुरू कर दी. कई अन्य लोगों ने भी सोशल मीडिया पर इस घटना की अलग-अलग वीडियो डाल दी, जिसमें थार गाड़ी का नंबर भी पता चल गया.

इसके बाद नोएडा पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ड्राइवर की पहचान सचिन लोहिया के नाम से हुई है, जो दिल्ली के आया नगर का रहने वाला है. सचिन लोहिया पर 38,000 हज़ार रुपये का चालान भी किया गया है.

नोएडा में आए दिन ऐसी घटनाएं होती जा रही हैं. कई नौजवान बाइक और कार से स्टंट सड़कों पर कर रहे हैं. इससे लोग दहशत में आ जाते हैं. ये अपनी जान तो खतरे में डालते ही हैं, साथ में सड़कों पर चलने वाले अन्य लोगों की जान को जोखिम में डाल देते हैं.

Featured Video Of The Day
Airtel-Starlink Deal: क्या स्टारलिंक से भारत में Internet की Speed बढ़ जाएगी? | NDTV India