- नोएडा के सेक्टर-32 के मॉल की घटना
- ट्रायल रूम के अंदर झांक रहा था युवक
- पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को भेजा जेल
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के नोएडा (Noida) में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां स्थित एक शॉपिंग मॉल में काम करने वाले 21 वर्षीय लड़के को पुलिस (Uttar Pradesh Police) ने गिरफ्तार किया है. उसपर आरोप है कि वह उस समय ट्रायल रूम में झांक रहा था, जब एक महिला वहां कपड़े बदल रही थी. पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.
पुलिस के अनुसार, घटना गुरुवार शाम की है. महिला अपने पति के साथ नोएडा के सेक्टर-32 स्थित मॉल गई थी. मॉल स्थित एक मल्टी-ब्रैंडेड शोरूम में दंपति पहुंचा. महिला ट्रायल रूम में थी. उसी दौरान उसे महसूस हुआ कि कोई ट्रायल रूम में झांकने की कोशिश कर रहा है. महिला ने पाया कि मॉल का एक कर्मचारी दरवाजे के बाहर खड़ा है. महिला ने बाहर आकर पति को यह बात बताई.
मुजफ्फरनगर में ट्यूटर ने नाबालिग से किया दुष्कर्म, आरोपी के पत्नी ने कराया गिरफ्तार
जिसके बाद दंपति ने दुकान के मैनेजर से कर्मचारी की शिकायत की और पुलिस को बुलाया. सेक्टर-24 पुलिस स्टेशन ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. आरोपी को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया था. शुक्रवार को उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.
VIDEO: फिरोजाबाद में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद किया रेप आरोपी आचमन को गिरफ्तार