गर्लफ्रेंड संग कहासुनी, नोएडा के होटल में IT इंजीनियर ने फांसी लगाकर दे दी जान

पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि सुसाइड करने वाला इंजीनियर पिछले दो साल से लिव इन में रह रहा था. वह अपनी प्रेमिका के साथ उसकी मर्जी से बीती रात को होटल में आकर रुका था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
गर्लफ्रेंड संग कहासुनी, नोएडा के होटल में IT इंजीनियर ने फांसी लगाकर दे दी जान
नोएडा के होटल में इंजीनियर ने की आत्महत्या
नोएडा:

नोएडा के एक होटल में रुके एक इंजीनियर ने कथित तौर पर पंखे से लटककर आत्महत्या (Noida Hotel Engineer Suicide) कर ली. यह घटना थाना सेक्टर 20 के एक होटल में घटी. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. मामले की जांच जारी है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, इंजीनियर होटल में अपनी उस प्रेमिका के साथ ठहरा था जिसके साथ वह दो साल से लिवइन में रह रहा था. 

होटल में IT इंजीनियर ने लगाई फांसी

पुलिस ने बताया कि मृतक इंजीनियर उत्तर हाथरस जिले कारहने वाला था. थाना सेक्टर 20 के प्रभारी निरीक्षक डीपी शुक्ल ने बताया कि जान गंवाने वाले उमेश की उम्र करीब 38 साल थी. पेशे से वह आईटी इंजीनियर था. वह एक नामी कंपनी में काम करता था. गुरुवार की रात अपनी महिला मित्र के साथ वह सेक्टर 27 के वेमसन होटल में ठहरा था, जहां दोनों ने खाना खाया. 

गर्लफ्रेंड संग विवाद, दे दी जान

 किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ था जिसके बाद उमेश ने होटल के कमरे में फंदे से लटककर कथित तौर पर खुदकुशी कर ली. फंदे का एक सिरा कमरे के पंखे से बंधा था. पुलिस को घटना की जानकारी शुक्रवार को सुबह मिली.
उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है.

गर्लफ्रेंड संग लिवइन में रहता था इंजीनियर

थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस मृतक की प्रेमिका से पूछताछ कर रही है. पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि दोनों दो साल से लिव इन में रह रहे थे. दोनों अपनी मर्जी से बीती रात को होटल में आकर रुके थे. पुलिस ने बताया कि मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है. अगर वे इस मामले में कोई शिकायत दर्ज कराते हैं तो पुलिस रिपोर्ट दर्ज करके घटना की जांच करेगी.
 

इनपुट-भाषा के साथ

Featured Video Of The Day
Damoh Road Accident: पुल से नीचे गिरी बोलेरो कार, 8 लोगों की मौत | Breaking News
Topics mentioned in this article